IND vs WI: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय खिलाड़ी खूब मेहनत कर रही है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इस बीच वेस्टइंडीज टीम वनडे सीरीज (IND vs WI) के लिए भारत दौरा करेगी। दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैचों में एक दूसरे से भिड़ेंगी। तो आइए जानते हैं इसके लिए भारत की संभावित टीम क्या हो सकती है और इसमें किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए भारत दौरा करेगी वेस्टइंडीज टीम
साल 2026 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारतीय टीम अपना खिताब डिफ़ेंड करने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी। इसके बाद टीम इंडिया को कई मैच सीरीज खेलनी है।
इस दौरान उसका सामना घर पर वेस्टइंडीज (IND vs WI) से भी होगा। सितंबर-अक्टूबर 2026 में दोनों टीमें तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी। इसमें भारतीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है।
पांच विकेटकीपर्स को मिलेगा मौका!
अटकलें हैं कि धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। ऐसे में शुभमन गिल को एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ उनकी अगुवाई वाली टीम में पांच विकेटकीपर्स को मौका दिया जा सकता है।
भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल समेत ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जीतेश शर्मा और संजू सैमसन का टीम में चयन हो सकता है। वहीं, अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।
ये खिलाड़ी निभाएंगे ऑलराउंडर्स की भूमिका
दीपक चाहर को पिछले एक साल से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। दिसंबर 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। हालांकि, इसमें चोटिल होने के बाद उन्हें पांचवें मैच से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा IND vs WI टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी जाएगी।
IND vs WI ODI सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा।