Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मैदान पर उनके आक्रामक रवैय के लिए जाना जाता है। विरोधी टीम खिलाड़ी विराट कोहली से भिड़ने से कतराते हैं। कोहली को कई दिग्गज खिलाड़ी घमंडी तक कह चुके हैं, लेकिन वह खुद को मैदान पर चार्ज करने के लिए ऐसा करते रहते हैं।
विकेट लेने के बाद वह गेंदबाजों से अधिक खुश दिखाई देते हैं। लेकिन उन्हीं की तरह भारत का एक खिलाड़ी और है, जिसने भारत के लिए महज 1 मुकाबला खेला है, लेकिन मैदान पर वह खिलाड़ी भी विराट कोहली (Virat Kohli) से कम आक्रामक नहीं हैं। खास बात यह है कि विराट की तरह ही यह भी मैदान पर लड़ने-मारने पर हमेशा तैयार रहता है।
विराट की तरह एग्रेसिव खिलाड़ी है ये धांसू बल्लेबाज
विराट कोहली (Virat Kohli) को भारत का सबसे आक्रामक खिलाड़ी माना जाता है। कुछ दिग्गज उनके इस तरह के बिहेवियर की प्रशंसा करते हैं तो कुछ इसको विराट का घमंड मानते हैं। हालांकि, विराट का इस तरह से खेलने का तरीका कोई नया नहीं हैं, जब वह टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी थे तब भी वह ऐसा ही करते थे और अब भी वह इसी तरह से मैदान पर खेलते हैं।
उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नीतीश राणा का स्वभाव भी विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी अधिक मेल खाता है। वह भी क्रिकेट फील्ड पर किसी भी खिलाड़ी से भिड़ने में वक्त नहीं लगाते हैं। यहीं कारण है कि उन्हें एक समय पर विराट कोहली का प्रतिबिंब माना जा रहा था।
सैयद मुश्ताक अली में भिड़ गए थे राणा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेले एक मुकाबले में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेल रहे नीतीश राणा दिल्ली टीम के कप्तान आयुष बडोनी से भिड़ गए थे। दरअसल, नीतीश राणा जब यूपी की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे तब उनके सामने आयुष बल्लेबाजी कर रहे थे। दिल्ली के कप्तान नीतीश की एक गेंद पर रन लेते हैं, तभी दूसरे छोर पर पहुंचे बडोनी से राणा कुछ कहते हैं और इसके बाद दोनों में बहसबाजी शुरू हो जाती है।
हालांकि, यह बहस अधिक नहीं चली और अंपायर ने बीच में आकर बीच बचाव कर लिया था। नीतीश का लड़ाई के साथ पुराना नाता रहा है। आईपीएल 2023 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए नीतीश मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रितिक शौकीन के साथ भिड़ गए थे। इस वाकये के बाद नीतीश पर उन्हें 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा से भी बुरे हैं भारतीय टीम के इस बल्लेबाज के हाल, गौतम गंभीर से दोस्ती के चक्कर में नहीं उठ रहे सवाल
नीतीश राणा का प्रदर्शन
झगड़ालू रवैया रखने वाले नीतीश राणा भारत के लिए एक वनडे और दो टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं। एक वनडे में उन्होंने सिर्फ सात रन बनाए थे। राणा ने डेब्यू मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा राणा दो टी20आई भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने महज 15 रन बनाए हैं। 2021 के बाद उन्हें दोबारा टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला। घरेलू क्रिकेट में भी राणा का प्रदर्शन साधारण ही रहा है। इस खिलाड़ी ने 54 फर्स्ट क्लास मैचों में 2954 रन बनाए हैं, जबकि 78 लिस्ट ए मैचों में इनके नाम सिर्फ 2281 रन और 193 मैचों में 4631 रन हैं।