भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। लगातार धुआंधार पारी खेल उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप दर्शकों के दिलों में छोड़ी। मंगलवार को सौराष्ट्र के साथ खेले गए मैच में भी अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। 30 गेंदों में 136 रन बनाकर उन्होंने (Abhishek Sharma) सनसनी मचा दी है। उनकी इस मैरेथॉन पारी से भारतीय फैंस भी काफी प्रभावित नजर आए हैं।
अभिषेक शर्मा ने खेली मैरेथॉन पारी
भारत में जारी विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में अब तक कई खिलाड़ी शतक जड़ चुके हैं। मयंक अग्रवाल, आयुष म्हात्रे, करुण नायर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच दोगुना कर दिया है। वहीं, अब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ताबड़तोड़ पारी खेल बवाल मचा दिया है। 31 दिसंबर को अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड ‘ए’ में पंजाब और सौराष्ट्र का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर जयदेव उनादकत ने पहले बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा की अगुवाई वाली पंजाब टीम को बुलाया।
गेंदबाजों पर बरपाया कहर
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 424 रन बनाए। इस दौरान कप्तान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी, जिसके बदौलत वह शतक जड़ने में कामयाब रहे। अपनी इस तूफ़ानी पारी में अभिषेक शर्मा ने 22 चौके और आठ छक्के जमाए। इस तरह वह 30 गेंदों में 136 रन बनाने में सफल रहे। युवा बल्लेबाज ने 177.08 के स्ट्राइक रेट से 96 गेंदों में 170 रन बनाए।
बाल-बाल बचा ईशान किशन का रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सौराष्ट्र के खिलाफ दोहरा शतक बनाने से मात्र 30 रन से चूक गए, जिसके चलते ईशान किशन का 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड टूटने से बच गया। दरअसल, साल 2022 में उन्होनें बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 126 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। लिहाजा, अब वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय युवा बल्लेबाज बन गए हैं। महज नौ पारियों में ही युवा बल्लेबाज ने यह कारनामा कर दिखाया था। ईशान किशन ने रोहित शर्मा को पछाड़कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से बाहर बैठा ये खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बनेगा कप्तान! जल्द होने वाला है ऐलान
यह भी पढ़ें: खिलाड़ी से सीधा कोच बनेगा अब ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बाद मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी