IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में भारतीय टीम खेल रही है। इस मैच में एक खिलाड़ी को बेंच पर बैठाया गया है। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी आगामी सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान बनने वाला है। वह इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालता नजर आ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर यह खिलाड़ी भारत का कप्तान बनता नजर आ सकता है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं
IND vs AUS सीरीज के चौथे मैच में इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) चौथे टेस्ट में शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला। सुंदर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया, जिसमें उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। दिल की बात करें तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारत की कप्तानी कर सकते हैं
शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी
मालूम हो कि भारत को(IND vs AUS) अगले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर रखा है। कप्तान कौन होगा, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की मानें तो रोहित के बाद कप्तान की भूमिका में शुभमन गिल नजर आ सकते हैं।
गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा
गौरतलब है कि शुभमन गिल पहले से ही वनडे और टी20 में उपकप्तानी की जिम्मेदारी में हैं, जिससे साफ है कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर देख रहा है। मालूम हो कि उन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी।