एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम आई सामने, एक साथ 6 विकेटकीपर को मिला मौका, सूर्यकुमार यादव कप्तान

टीम इंडिया (Team India) अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि भारत में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में भी हिस्सा लेना है. इस बार रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी तो इन 6 विकेटकीपर खुल सकती है किस्मत...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
एशिया कप 2025 के लिए Team India की 18 सदस्यीय टीम आई सामने, एक साथ 6 विकेटकीपर को मिला मौका, सूर्यकुमार यादव कप्तान

एशिया कप 2025 के लिए Team India की 18 सदस्यीय टीम आई सामने, एक साथ 6 विकेटकीपर को मिला मौका, सूर्यकुमार यादव कप्तान Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. क्योंकि, फरवरी में भारत को दुबई के लिए रवाना होगा है. जहां चैपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 17वां संस्करण खेला जाएगा. जिसकी मेहजबानी बीसीसीआई के हाथो में हैं.

इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. ऐसे में रोहित-विराट और जडेजा के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए एशिया कप 2025 से पहले भारत के संभावित 18 सदस्यीय स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं.

Asia Cup 2025: रोहित नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

Asia Cup 2025: रोहित नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
Asia Cup 2025: रोहित नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान Photograph: (Google Images)

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2023 में खेला गया एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर यह चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की थी. लेकिन, वह टी20 प्रारूप से संन्यास ले  चुके हैं. ऐसे में वह इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) हिस्सा नहीं होंगे. उनकी गैर-मौजूदगी में कौन खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए कप्तानी करेगा?

यह अपने आप में बड़ा सवाल रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत के लिए टी20 प्रारूप में नियमित रूप से कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव को ही एशिया कप में कैंप्टेंसी करते हुए देखा जा सकता है. उनकी कप्तानी में भारत को कई द्विपक्षीय सीरीज में जीत मिली है. ऐसे में उनसे एशिया कप में भी कुछ ऐसी उम्मीद होगी.

ईशान किशन समेत 6 विकेटकीपर को मिल सकता है मौका 

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इस बार टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लंबे समय से भारत टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशन किशन की वापसी हो सकती है. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

ऐसे में चयनकर्ता उनकी वापसी करा सकते हैं. इसके अलावा इन विकेटकीपर बल्लेबाजो केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा को भी भारतीय स्क्वाड में चुना जा सकता है. यह सभी खिलाड़ी कीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में अहम किरदरा अदा कर सकते हैं. 

एशिया कप 2025 के लिए Team India की संभावित 18 सदस्यीय टीम: 

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल,  मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिह, कुलदीप यादव और रवि बिश्नाोई

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! पैट कमिंस कप्तान, 19 साल के सैम कोंटास को भी मौका
 

ISHAN KISHAN Indian Criceket Team Sanju Samson