चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! पैट कमिंस कप्तान, 19 साल के सैम कोंटास को भी मौका

Published - 31 Dec 2024, 06:29 AM

Champions trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेली जानी है। 1996 के बाद 2025 में पाकिस्तान को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई है। इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत 8 टीमें भाग लेंगी।

भारत को छोड़ सभी टीमें पाकिस्तान में अपने सारे मुकाबले खेलेंगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। इस टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली, पैट कमिंस को सौंप सकते हैं। जबकि कई ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हें इस इवेंट के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

मिशेल मार्श को किया जा सकता है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने टीम की कमान पैट कमिंस की बयाज मिचेल मार्श को सौंपी थी। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इस मेगा इवेंट में कंगारू टीम सिर्फ एक मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाया था। जबकि दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा उनका हलिया प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है। 2024 में मार्श ने 4 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.5 की साधारण औसत के साथ 122 रन बनाए हैं। जबकि बॉलिंग में उनके नाम सिर्फ एक सफलता है। मार्श के इस प्रदर्शन को देखने के बाद शायद ही वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) टीम का हिस्सा हो।

कमिंस फिर बनेंगे कप्तान

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने छठा वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था। खिताबी मुकाबले में भारत को उसी के घर में ऑस्ट्रेलिया ने चित कर दिया था। पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

ऐसे में जॉर्ज बेली एक बार फिर टीम का नेतृत्व करने का भार कमिंस के कंधों पर सौंपते दिखाई दे सकते हैं। पैट कमिंस को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान नहीं बनाने का परिणाम ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड पहले ही देख चुका है। वह एक बार फिर इस गलती को दोहराना नहीं चाहता है।

ट्रेविस हेड करेंगे कमाल

आईसीसी इवेंट में ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्तमान समय में सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उनका बल्ला टूर्नामेंट में जमकर गरजा है। एक बार फिर उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। ट्रेविस हेड ने इस साल कंगारुओं के लिए 5 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 की शानदार औसत के साथ 252 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने एक सैकड़ा भी बनाया है। हेड 2024 में 6 विकेट भी झटक चुके हैं। उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन यकीनन ऑस्ट्रेलिया टीम के काम आ सकता है। पाकिस्तान (Champions Trophy 2025) में स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकती है, जिसके बाद हेड और खतरनाक खिलाड़ी बन जाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के संभावित 15 खिलाड़ी

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सैम कोंटास, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन, एश्टन एगर

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4,4,4,4..... विजय हजारे ट्रॉफी में एमएस धोनी का धमाका, सिर्फ इतने गेंदों में ठोके 70 रन, फैंस हुए कायल

Tagged:

Champions trophy 2025 india vs australia australia cricket board
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.