Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। उनके खराब फॉर्म का असर उनकी कप्तानी में भी दिखाई दे रहा है। मगर दूसरी तरफ सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि एक भारतीय खिलाड़ी और है, जिसका हाल बिल्कुल कप्तान रोहित शर्मा जैसा ही है।
इस खिलाड़ी के बल्ले पर भी जंग लग गई है। जिस तरह से रोहित शर्मा रनों की तलाश कर रहे हैं उसी राह पर यह भारतीय बल्लेबाज भी है। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की वजह से इस खिलाड़ी पर कोई खिलाड़ी सवाल नहीं उठा रहा है।
रोहित का खराब फॉर्म जारी
बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचें रास आएंगे और वह यहां पर खूब रन बनाएंगे। लेकिन रनों का अंबार लगाना तो दूर वह एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें क्रीज पर टिकने तक का समय नहीं दे रहे हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल 14 टेस्ट की 26 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 619 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 24.76 का था। कप्तान ने इस साल 2 शतक और 2 अर्धशतक मारे हैं। इसके अलावा रोहित के पिछले 4 टेस्ट में 60 रन बनाए हैं। दिग्गज उनके खराब फॉर्म के बाद उनसे संन्यास की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा से लाख गुना बेहतर है ये ओपनिंग बल्लेबाज, सिर्फ 3 मैच में मौका देकर पत्ता कर दिया साफ
विराट का खराब फॉर्म भी जारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की राह पर पूर्व कप्तान विराट कोहली भी चलते दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 27 की बेहद निराशाजनक औसत से 167 रन बनाए हैं। अगर पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक को छोड़ दिया जाए, तो उनका प्रदर्शन भी रोहित शर्मा की तरह ही रहा है।
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में बेहतर शुरुआत मिलने के बाद विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे थे। जबकि दूसरी पारी में भी वह विकेट के पीछे कुछ इसी तरह से आउट हुए थे।
रोहित से खराब आंकड़े विराट के
विराट कोहली ने इस साल भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.52 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 417 रन बनाए हैं। इस साल विराट कोहली ने सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। विराट कोहली का यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में आया था।
इसके अलावा वह इस साल भारत के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। बता दें कि एक तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल 27 की औसत से रन बना रहे हैं तो दूसरी तरफ विराट कोहली 24.52 की औसत से रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, गौतम गंभीर के खास माने जाने वाले विराट कोहली के इस प्रदर्शन के बावजूद उनपर अभी तक किसी ने उंगली तक नहीं उठाई है।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास का बेसब्री से इंतजार कर रहा ये खिलाड़ी, हिटमैन के रिटायरमेंट से सबसे ज्यादा होगा फायदा