Rohit Sharma: भारत को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 184 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विश्व में डंका बज रहा था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मिल रही लगातार हार के बाद उसी कप्तान की अब जमकर आलोचना हो रही है।
रोहित शर्मा पर लगातार संन्यास लेने का दबाव बनाया जा रहा है। ना ही उनकी कप्तानी पहले की तरह नजर आ रही है और क्रिकेट करियर में 20 हजार से अधिक रन बना चुके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हालिया प्रदर्शन भी शर्मनाक रहा है। वह एक-एक रन के लिए क्रीज पर संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनसे भी बेहतर एक खिलाड़ी टीम इंडिया में मौके की तलाश कर रहा है। दरअसल, इस खिलाड़ी को सिर्फ 3 मैच खिलाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
इस खिलाड़ी को किया बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार को सिर्फ तीन मैच के बाद ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। विशाखापट्टनम में पाटीदार को मौका दिया गया था, लेकिन वह अपने प्रदर्शन की छाप नहीं छोड़ पाए थे। इसके बाद उन्हें टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया।
रजत पाटीदार को रोहित शर्मा से लाख गुना बेहतर सलामी बल्लेबाज माना जा रहा है। इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के लिए कई दमदार पारियां खेली थीं। वहीं, भारत की घरेलू वनडे प्रतियोगिता में भी पाटीदार रन बना रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अधिक मौके नहीं दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! पैट कमिंस कप्तान, 19 साल के सैम कोंटास को भी मौका
भारत के लिए खेले तीन मुकाबले
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने अंतिम मुकाबला रांची में इंग्लैंड के विरुद्ध ही खेला था। अब तक तीन मैच खेल चुके पाटीदार ने 10.50 की औसत से 63 रन बनाए हैं लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन उनके इस आंकड़ों से कई बेहतर हैं। मध्यक्रम बल्लेबाज अपनी घरेलू टीम के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करता है, जिसके बाद वह रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनका परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि टीम प्रबंधन एक बार फिर पाटीदार के नाम पर विचार कर रही है या फिर उन्हें दरकिनार कर दूसरे खिलाड़ी पर भरोसा जताएगी।
रोहित का प्रदर्शन भी खराब
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ से ही टेस्ट में संघर्ष कर रहे हैं। उनका यह संघर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की दोनो पारियों में भी जारी रहा। खराब प्रदर्शन के बाद लगातार रोहित शर्मा पर संन्यास का दबाव बनाया जा रहा है। अटकलें यहां तक हैं कि सिडनी टेस्ट इस खिलाड़ी का भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है। रोहित शर्मा ने अपनी पिछली 15 पारियों में 10.93 की साधारण औसत से रन बनाए हैं। हैरानी की बात यह है कि रोहित पिछली 15 में से 10 बार दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए थे।
ये भी पढ़ें- VIDEO: अस्पताल में भर्ती हुई विनोद कांबली ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौंसला, 'चक दे इंडिया' गाने पर जमकर लगाए ठुमके