INDvsENG: ये हो सकती है पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
माइकल वॉन ने भारत की B टीम के हाथों मिली हार को लेकर जस्टिन लैंगर की खिंचाई, तो मिला ऐसा जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से शुरु होने वाला है। पिंक बॉल टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होगा, इसलिए टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस मैच में तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनरों के साथ उतर सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में क्या हो सकती है भारत की संभावित ग्यारह खिलाड़ियों की टीम।

ये हो सकती है पिंक बॉल टेस्ट में भारत की संभावित-XI

1- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले टेस्ट मैच की पहली पारी में 161 रनों की कमाल की पारी खेली थी। अब पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को हिटमैन के बल्ले से एक बड़ी पारी का इंतजार होगा। यदि रोहित अच्छी व मजबूत पारी खेलते हैं, तो ऊपर के बल्लेबाजों से दबाव कम होगा और वह खुलकर बल्लेबाजी कर सकेंगे।

2- शुभमन गिल

publive-image

पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा का साथ देने के लिए भारत की ओर से ओपनिंग करने शुभमन गिल का उतरना भी लगभग तय ही है। अब तक गिल इंग्लैंड सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं, लेकिन वह प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जिनसे पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय खेमे को काफी उम्मीद रहने वाली है। गिल और रोहित की सलामी जोड़ी भारत को मजबूत शुरुआत देने की ताकत रखती है।

3-चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट मैच कोई भी हो और कहीं भी खेला जा रहा हो, टीम में चेतेश्वर पुजारा का होना लाजमी है। भारत के नंबर-3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिंक बॉल टेस्ट में एक बार फिर टीम के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। एडिलेट में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट खेलने वाले पुजारा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ये साफ कर दिया है कि भारत उस शर्मनाक प्रदर्शन को कभी नहीं दोहराएगा।

4- विराट कोहली

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बड़ी पारी खेलने की ओर देखेंगे। आपको बता दें, भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिंक बॉल टेस्ट में पहला शतक विराट कोहली के बल्ले से ही आया था। पिछले टेस्ट में विराट ने अर्धशतक लगाया था। अब इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाकर कप्तान कोहली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेंगे।

5- अजिंक्य रहाणे

publive-image

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी खेलना 100 प्रतिशत तय है। उन्होंने पिछले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ मिलकर 162 रनों की साझेदारी की थी और 67 रन बनाए थे। भारत ने दो पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में ही रहाणे टीम के मुख्य सदस्य रहे हैं। अब वह इस टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।

6- ऋषभ पंत

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी पिंक बॉल टेस्ट में खेलना तय है। पंत लगातार टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 58 रन बनाए थे। अब पिंक बॉल टेस्ट, जिसे जीतना भारत के लिए बहुत जरुरी है, इस मैच में भी पंत से एक बड़ी और विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी। साथ ही उनकी विकेटकीपिंग पर एक बार फिर सभी की नजरें टिकी होंगी।

7- रविचंद्रन अश्विन

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में कप्तान विराट कोहली के मुख्य हथियार साबित होते हैं। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में तो अश्विन ने शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ शतक लगाया। अब पिंक बॉल टेस्ट में भी उनका हिस्सा रहना 100 प्रतिशत तय है और उनसे भारतीय खेमे को काफी उम्मीद होगी।

8- अक्षर पटेल

publive-image

इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने अपना डेब्यू मैच खेला। जहां, दूसरी पारी में उन्होंने अपने करियर का पहला फाइव विकेट हॉल भी लिया। पहले ही टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के चारों खाने चित्त कर दिए और 7 विकेट चटकाए। अब यकीनन वह पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा होंगे। बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ निचले क्रम पर तेजी से रन बनाने की भी काबिलियत रखते हैं।

9- उमेश यादव

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव फिट हो चुके हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिए हैं। जिसके चलते अब वह पिंक बॉल टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। दरअसल, अब तक भारत ने 2 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और दोनों में ही उमेश शामिल रहे हैं, ऐसे में वह भारत की तेज गेंदबाजी इकाई में अनुभव लेकर आएंगे।

10-इशांत शर्मा

ishant sharma

भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदाबज इशांत शर्मा पिंक बॉल टेस्ट में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। ये मुकाबला इशांत शर्मा के लिए तो खास होगा ही साथ ही ये मैच भारतीय टीम को जीतना बहुत अहम होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा था कि इशांत शर्मा को इस टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है, लेकिन इतने अहम मैच में टीम इंडिया अपने बेस्ट पेसर्स में शुमार शर्मा को आराम न देकर मैदान पर देखना चाहेगी।

11-जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिछले टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। लेकिन अब वह पिंक बॉल टेस्ट में यकीनन वापसी करेंगे और उमेश यादव, इशांत शर्मा के साथ तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देंगे। पहले टेस्ट में बुमराह ने 27.50 के औसत से 4 विकेट चटकाए थे। पिंक बॉल टेस्ट में ये भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

इशांत शर्मा रोहित शर्मा विराट कोहली जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया मोहम्मद सिराज