पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम गाबा टेस्ट मैच में कमाल की नजर आई। भारतीय टीम पर दबाव बनाते हुए कंगारू खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत दिलाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा दिया। लेकिन बारिश के कारण इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे में अब पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मौसम को लेकर बयान दिया और कहा कि बारिश से खिलाड़ियों को काफी मदद मिली। साथ ही उन्होंने जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति को लेकर भी बयान दिया है।
मैच ड्रॉ होने पर पैट कमिंस ने दिया बयान
गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दावा किया कि बारिश के कारण मिलने वाले ब्रेक ने मिचेल स्टार्क और उनके लिए काम काफी आसान कर दिया था। इसकी वजह से वह विकेट झटक सके। इसके अलावा उन्होंने साथी खिलाड़ियों की भी तारीफ की। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बताया,
“खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला, 450 के आस-पास का स्कोर अच्छा था। बारिश की वजह से मिलने वाले ब्रेक ने हमारी थोड़ी मदद की। इससे स्टार्क और मेरे लिए विकेट लेना आसान हो गया था। लेकिन यह उन चीजों में से एक है जब आप टेस्ट मैच जीतने की कोशिश कर रहे होते हैं, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। खासकर जब गेंद सख्त होती थी, तो यह काफी मुश्किल होती थी। स्मिथ और हेड की पारी शानदार थी। कैरी ने भी अच्छी बल्लेबाज की। कल नेथन लियोन वास्तव में अच्छे दिखे। मिचेल स्टार्क ने बहुत सारे विकेट लिए।”
जोश हेजलवुड की इंजरी पर कही ये बात
गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पिंडली में दिक्कत होने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद से खबरे आ रही थी कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। वहीं, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इससे टीम को काफी दिक्कत हुई है। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि तेज गेंदबाज की इंजरी ने उनके लिए मैच काफी मुश्किल बना दिया था।
ऐसा रहा था मैच का हाल
IND vs AUS तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई। ट्रेविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली। जवाब में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक के दम पर भारत ने पहली पारी में 260 रनों का स्कोर हासिल किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत को 275 रनों का टारगेट दिया। जब टीम इंडिया निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश ने मैच में खलल डाल दिया, जिसके कारण मैच को ड्रॉ घोषित करने का फैसला किया गया।
यह भी पढ़ें: ''14 साल की दोस्ती ...'' अश्विन के संन्यास पर टूटा विराट कोहली का दिल, लिख दिया रुला देने वाला पोस्ट