बारिश से प्रभावित रहे गाबा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पहले दिन से ही बारिश ने इस मैच का मजा किरकिरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पांचवें दिन भी जब खराब मौसम की वजह से खेल को कई बार रोकना पड़ा तो दोनों टीमों की आपसी रजामंदी से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया कंगारू टीम ने 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ढेर हो गई। पांचवें कंगारू टीम ने 89 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। इसके बाद टीम इंडिया मैच ड्रॉ होने से पहले 8 रन ही बना पाई।
स्टीव-हेड के बल्ले ने मचाया भौकाल
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 75 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी तीन विकेट खो दी। उस्मान ख्वाजा 21 रन, नेथन मैकस्विनी 9 रन और मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने बागडोर संभाली और चौथे विकेट के लिए 241 रो की साझेदारी की। भारतीय गेंदबाजों के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करना काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को रोहित शर्मा के हाथों आउट करवाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। वह 190 गेंदों में 101 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
जसप्रीत बुमराह ने की कातिलाना गेंदबाजी
स्टीव स्मिथ के आउट हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) नियमित अंतराल पर अपना विकेट खोती रही। मिचेल मार्श 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। उनके बल्ले से 160 गेंदों में 152 रन निकले। एक छोर पर बल्लेबाज आते-जाते रहे तो दूसरी ओर एलेक्स कैरी ने पारी को नियंत्रण में रखा। उन्होंने 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेल स्कोर को 445 तक पहुंचा दिया। इस बीच उनकी पैट कमिंस के साथ 58 रनों की साझेदारी भी हुई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कंगारू टीम पर दबाव बनाए रखा। 28 ओवर में 76 रन खर्च करते हुए उन्होंने 2.71 की इकॉनमी से 6 विकीट झटकी। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी के हाथ एक-एक विकेट लगी।
केएल राहुल-रवींद्र जडेजा ने बचाई भारत की लाज
तीसरे दिन पारी का आगाज करने के लिए आई भारतीय टीम (IND vs AUS) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 44 रनों के स्कोर पर टीम ने अपनी चार विकेट खो दी। यशस्वी जायसवाल 4 रन, शुभमन गिल 1 रन, विराट कोहली 3 रन और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद चौथे दिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने तूफ़ानी पारी खेल भारत की मैच में वापसी करवाई। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर दोनों बल्लेबाजों ने 67 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 140 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच 53 रन की पार्टनरशिप हुई।
फॉलोऑन से बचा भारत
गौरतलब है कि चौथे दिन रवींद्र जडेजा का विकेट गिर जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाएगी। लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने 47 रनों की साझेदारी कर टीम की लाज बचा ली। इन दोनों की इस पार्टनरशिप की मदद से भारत ने पहली पारी में 260 रन का स्कोर हासिल कर पाया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत काफी बुरी नजर आई। भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम पर दबाव बनाते हुए 33 रन के स्कोर पर पांच विकेट झटक दिए। नेथन मैकस्विनी 4 रन, मार्नस लाबुशेन 1 रन, उस्मान ख्वाजा 8 रन, मिचेल मार्श 2 रन और स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ट्रेविस हेड 17 रन बनाने में सफल रहे। 22 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस का विकेट गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने अपनी पारी घोषित कर दी।
ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच
275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई भारतीय टीम ने मैच रुकने से पहले आठ रन बना लिए थे। खराब रोशनी की वजह से खेल को रोका गया था। लेकिन इसके बाद बारिश ने खलल डाली और दोनों टीमों की सहमति से मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। परिणामस्वरूप, IND vs AUS सीरीज 1-1 से बराबर है। लिहाजा, अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा।
गौतम गंभीर की समझदारी: गौतम गंभीर ने भारत की पहली पारी में आकाश दीप को 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रोका हुआ था। क्योंकि बल्लेबाजी के मामले में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से आगे हैं। ऐसे आकाश ने भी उनकी उम्मीदों पर पानी फिरने नहीं दिया, अंत में जब 1 विकेट पर फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रन की जरूरत थी तो उन्होंने बुमराह के साथ मिलकर 47 रन की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के कप्तान और उकप्तान का नाम आया सामने, प्रीति जिंटा ने इन 2 भारतीयों पर दिखाया भरोसा