शमी या अक्षर नहीं, इस खिलाड़ी को इंडिया में छोड़ने पर पछता रहा है भारत, रोहित शर्मा से दुश्मनी के कारण नहीं मिला मौका

Published - 16 Dec 2024, 10:25 AM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। लेकिन एडिलेड टेस्ट से टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है।

इसके चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी जमकर किरकिरी हो रही है। कभी उनकी खराब कप्तानी तो कभी खराब प्रदर्शन पर जमकर कटाक्ष किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी वजह से एक ऐसा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाया जो मिडिल ऑर्डर में मजबूती देने का काम करता। आपको बता दें कि यहां हम शमी या अक्षर पटेल की बात नहीं कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जिसे हिटमैन ने भारत में छोड़कर गलती कर दी है…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6..... 21 चौके 20 छक्के, रणजी ट्रॉफी में अब्दुल समद का कोहराम, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए कूटे 350 रन

रोहित शर्मा से दुश्मनी कर भुगत रहा है खिलाड़ी!

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की खस्ता हालत को देखते हुए टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। श्रेयस अय्यर इस दौरे पर अगर टीम इंडिया में होते तो मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का काम कर सकते थे। लेकिन उनको रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से दुश्मनी के कारण मौका नहीं मिल पा रहा है। फरवरी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद से ही अय्यर लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन, उनकी वापसी नहीं हो पा रही है।

घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर श्रेयस अय्यर

Rohit Sharma

श्रेयस अय्यर इन दिनों घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं। भारतीय टीम से बाहर होने के बाद से ही वो रणजी मैच खेल रहे हैं और इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई की कप्तानी कर रहे थे। दिलचस्प बात तो ये है कि मुंबई ने फाइनल में मध्यप्रदेश को हराकर इस ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं बीते सीजन उनकी कप्तानी में केकेआर ने भी ट्रॉफी जीती थी। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया है तो वहीं रणजी में भी उनका फॉर्म शानदार रहा था, लेकिन अभी तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं कराई है।

किस बात की सजा भुगत रहे अय्यर?

टीम इंडिया के लिए साल 2023 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर अब तक टीम इंडिया से बाहर क्यों हैं इस बात का कोई जवाब नहीं है। बैक इंजरी के चलते उनको इंग्लैंड सीरीज के बाद बाहर होना पड़ा था। लेकिन इसके बाद से ही उनकी वापसी ही नहीं हो पाई है। टेस्ट क्रिकेट में अय्यर ने टीम इंडिया के लिए केवल 14 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 811 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़िए- गाबा में टोटके के सहारे नजर आए रोहित शर्मा, BGT में टीम इंडिया के कप्तान की यही है आखिरी उम्मीद!

Tagged:

team india Rohit Sharma shreyas iyer ind vs aus