''14 साल की दोस्ती ...'' अश्विन के संन्यास पर टूटा विराट कोहली का दिल, लिख दिया रुला देने वाला पोस्ट

Published - 18 Dec 2024, 07:37 AM

''14 साल की दोस्ती ...''  अश्विन के संन्यास पर टूटा Virat Kohli का दिल, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक नो...
''14 साल की दोस्ती ...''  अश्विन के संन्यास पर टूटा Virat Kohli का दिल, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक नोट

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का ही नहीं बल्कि पूरे 140 करोड़ भारतीय का दिल टूट गया है. क्रिकेट प्रेमी उनके इस फैसले से काफी निराश है. अश्विन जिस फॉर्म में उस लिहास से वह 1 से 2 साल और भारतीय जर्सी में फैंस का मनोरंजन कर सकते थे.

खैर, रिटायरमेंट किसी भी खिलाड़ी का निजी फैसला होता है. अश्विन ने बहुत सोच-समझकर क्रिकेट को अलविदा कहने का कदम उठाया होगा. लेकिन, उनके इस फैसले अश्विन के दोस्त विराट कोहली (Virat Kohli) का दिल टूट गया है. किंग कोहली उनके संन्यास के बाद काफी भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर अपनी जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाए. उन्होंने अश्विन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जो इन समय सोशल मीडिया पर सुर्खिया में है.

अश्विन के संन्यास पर टूटा Virat Kohli हुए भावुक

अश्विन के संन्यास पर टूटा Virat Kohli हुए भावुक

विराट कोहली (Virat Kohli) और आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में एक हैं. एक दूसरे के साथ लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन, अश्विन ने 38 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हर कोई उन्हें हैप्पी रिटारमेंट की शुभकामनाएं हैं.

इतना ही फैंस उनकी यादगार पारियों के साथ फोटों शेयर कर रहे हैं. भला ऐसे में उनके साल 14 सालों से क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) का पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी दोस्त के साथ मैदान पर बिताए खास लम्हों को याद किया. इस दौरान वह काफी भावुक भी हो गए. क्योंकि, अचानक उनका क्रिकेट से संन्यास लेना किसी को भी पसंद नहीं आया.

सोशल मीडिया पर कही अपने दिल की बात

सोशल मीडिया पर कही अपने दिल की बात

अश्विन के संन्यास के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जब उन्हें अश्विन के रिटायरमेंट के बारे में पता लगा तो वह काफी इमोशनल हो गए. किंग कोहली ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि आपको हमेशा आपको शानदार करियर के लिए याद किया जाए. आपने भारत को जीताने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. विराट ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा,

''मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने आज मुझे बताया कि आप रिटायर हो रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेले गए उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं. मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने का योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. आपके जीवन में आपके परिवार और आपके लिए जो कुछ भी हो, उसके लिए शुभकामनाएँ. आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार. हर चीज़ के लिए शुक्रिया दोस्त.''

यह भी पढ़े: आर अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, आखिरी 2 टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी उड़ान

Tagged:

Virat Kohli r ashwin border gavaskar trohpy
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर