Akash deep: मंगलवार को गाबा में चौथे दिन तीसरे टेस्ट में भारत ने अपने आप को फोलोऑन से बचा लिया है. ऑस्ट्रेलिया को 445 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में मैदान पर बैटिंग करने के लिए आना पड़ेगा. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी 193 रन पीछे हैं.
मगर, भारत की नजर से अच्छी बात यह कि जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने आखिरी विकेट के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए फोलोऑन के खतरे को डाल दिया है. इस दौरान आकाशदीप (Akash deep) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की गेंद पर लंबा छक्का लगाया. जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है.
Akash deep ने कंगारू कप्तान को जड़ा गगनचुंबी छक्का
आकाशदीप (Akash deep) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑल राउंडर के रूप में चुना गया है. उन्होंने अपने इस किरदार से काफी इम्प्रेस किया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. हालांकि, उन्हें बैटिंग में छोटी इंनिंग खेली है जो टीम के लिए हित में साबित हुई है. वह चौथे दिन तीसरे टेस्ट में 27 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. यह रन काफी मायने रखते हैं. उनकी इस पारी से भारत दोबारा बैटिंग करने से बच गई.
फिलहाल टीम इंडिया फोलोऑन के खतरे से बाहर है. जिसमें आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान है. आखिरी विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 39 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. इस दौरान आकाश दीप ने अपनी बाजुओं का दम दिखाते ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के ओवर में गगनचुंबी छक्का लगाया. कंगारू कप्तान का मुंह लटक गया. जबकि भारतीय ड्रेसिंग में खुशी माहौल देखने को मिला.
विराट कोहली और गंभीर-रोहित की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना
आकाशदीप (Akash deep) बड़े बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई मौके पर साबित भी किया है. ऐसा कुछ गाबा के एतिहासिक मैदान पर भी देखने को मिला. आकाशदीप ने जैसे ही छक्का लगया तो हमेशा चुपचाप रहने वाले हेड कोच गौतम गंभीर भी अपने आप को नहीं रोक पाए. उनका ऐसा रिएक्शन पहले कभी नहीं देखने को मिला.
वहीं साथ में बैठें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी काफी खुश नजर आए. तब गेंद हवा में थी और बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही थी तो विराट ने बाहर झांकने की कोशिश की और गेंद दूस दर्शकों में जाकर गिरी, जिसके बाद किंग कोहली भी हैरत में रह गए कि अंतिम बल्लेबाज भी क्या इस तरह के शॉट्स खेल सकता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Akash Deep makes sure India avoid the follow-on and then smashes Pat Cummins into the second level!#AUSvIND pic.twitter.com/HIu86M7BNW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
Virat Kohli's reaction on akashdeep Saving Follow-on for team india, and the after hitting six.😂🤍🔥#INDvsAUS pic.twitter.com/RLK598FZEB
— Utkarsh (@toxify_x18) December 17, 2024