7616 रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बेइज्जती, किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं डाली घास
Published - 26 Nov 2024, 10:39 AM

Table of Contents
साउदी अरब के जेद्दा में हुआ आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प रहा। भारतीय खिलाड़ियों को अपने में खेमे में शामिल करने के लिए फ्रेंचाईजियां तिजोरी खाली करती नजर आई। 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए टीमों में होड़ मची रही तो कई धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदार तक नहीं मिल सका। इस बीच 7633 रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...
अनसोल्ड रहा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। इस बीच कई विदेशी खिलाड़ी भी चमके। वहीं, कई खिलाड़ियों को बिना बिके रहकर ही संतोष करना पड़ा। डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर, केन विलियमसन, जेम्स एंडरसन समेत कई धुरंधरों पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। इस बीच पाकिस्तानी मूल के जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को भी कोई खरीदार नहीं मिल पाया। मालूम हो कि सिकंदर रजा का जन्म 1986 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था।
किसी भी टीम ने नहीं डाली घास
आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने अपनी टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो समेत तमाम खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इन्हीं में से एक थे जिम्बाब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza)। आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें 50 लाख रुपए का बेस प्राइस चुकाकर टीम में शामिल किया था। इसके बाद दो सीजन तक वह फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे।
पंजाब किंग्स के लिए खेले हैं इतने मैच
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय टी20 लीग के लिए उन्होंने महज नौ मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह बल्ले और गेंद दोनों से ही अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। बात की जाए आईपीएल में उनके बल्लेबाजी की तो नौ मैच की नौ पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत वह महज 182 रन ही बना सके। आईपीएल 2024 में भी उनका बल्ला खामोश रहा। वहीं, नजर डाले जाए सिकंदर रज़ा के गेंदबाजी की आंकड़ों पर तो सात पारियों में उनके हाथ सिर्फ तीन विकेट लगी। इसी के साथ बताते हुए चले कि 38 वर्षीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 7633 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, जय शाह ने जाते-जाते लगा दी मुहर
Tagged:
Sikandar Raza IPL 2025 IPL 2025 Mega auction PUNJAB KINGS