डेविड वॉर्नर कप्तान, तो उमेश-मयंक को मिली जगह, ऐसी है IPL 2025 की अनसोल्ड प्लेइंग-XI, चैंपियन बनने का रखती है दम

Published - 26 Nov 2024, 06:26 AM

IPL 2025 - Sold Players

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन का अंत हो गया है। नीलामी में कई खिलाड़ी मालामाल हुए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 27 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के सबस महंगे खिलाड़ी बने। उनके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर भी 26 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑक्शन में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी पैसों की बौछार हुई। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी रहे जिनके बिकने की पूरी उम्मीद थी लेकिन किसी भी टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अनसोल्ड खिलाड़ियों के सजी प्लेइंग इलेवन पर..

यह भी पढ़ेंः RCB ने ऑक्शन पर ही आधी कर ली अपनी ताकत, इस खिलाड़ी को छोड़कर बुलाई आफत, ट्रॉफी में हार तय

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ये दो दिग्गज सलामी बल्लेबाज

warner

दिल्ली और हैदराबाद टीम के लिए सालों तक बतौर ओपनर अहम भूमिका निभाने वाले खूंखार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) पर इस बार किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।184 आईपीएल मैचों में 139.77 की स्ट्राइक रेट 6565 रन बनाने वाले वॉर्नर का अनसोल्ड जाना काफी हैरान करने वाला था। वह 2015, 2017 और 2019 में ओरेंज कैप जीत चुके हैं। उनके अलावा मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी अनसोल्ड रहे। 2661 रन बनाने वाले मयंक पर भी किसी ने भरोसा नहीं जताया।

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर नहीं जताया गया भरोसा

आईपीएल में अपनी टीमों के लिए मिडिल ऑर्डर की कमान संभालने वाले कई खिलाड़ियों पर भी ऑक्शन में बोली नहीं लगी। इन खिलाड़ियों में केन विलियमसन, शाई होप, जॉनी बेयरस्ट्रॉ, सरफराज खान, और डेरिल मिचेल का नाम शामिल रहा। इन सभी खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऑलराउंडर्स के तौर पर शार्दुल ठाकुर और सिकंदर रजा का IPL 2025 के लिए अनसोल्ड जाना सबसे ज्यादा हैरान करने वाला रहा।

इन गेंदबाजों को भी नहीं मिला कोई खरीदार

पीयूष चावला (Piyush Chawla) और उमेश यादव (Umesh Yadav), दो ऐसे गेंदबाज रहे जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। पीयूष चावला आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंजबाज हैं। इस लीग में उनके नाम 192 विकेट दर्ज हैं। उमेश यादव भी 148 मैचों में 144 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह पांचवे तेज गेंदबाज हैं।

यहां देखें IPL 2025 के अनसोल्ड खिलाड़ियों की प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन, शाई होप, जॉनी बेयरस्ट्रॉ (विकेटकीपर), सरफराज खान, डेरिल मिचेल, शार्दुल ठाकुर, सिकंदर रजा, पीयूष चावला, उमेश यादव।

यह भी पढ़ेंः RCB ने ऑक्शन पर ही आधी कर ली अपनी ताकत, इस खिलाड़ी को छोड़कर बुलाई आफत, ट्रॉफी में हार तय

Tagged:

IPL 2025 Mega auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.