चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमला! पाकिस्तान में मच गई खलबली, रद्द हो सकता है टूर्नामेंट
Published - 25 Feb 2025, 06:00 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का उत्साह अपने चरम पर है। न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का शोर अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आई है। खुफिया एजेंसियों के हवाले से मिली रिपोर्ट की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर आतंकी हमले करने की साजिश रची जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को शुरू हुए काफी समय हो चुका है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में जगह बनाई। हालांकि, इस बीच क्रिकेट प्रेमियों कए लिए बड़ी खबर सामने आई है। पड़ोसी मुल्क से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकी हमला हो सकता है। खबर है कि विदेशी खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के अपहरण की साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) से जुड़े आतंकियों को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है।
आतंकी हमले का मंडराया खतरा
रिपोर्ट्स की माने तो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आतंकियों का निशान हो सकती है। बता दें कि साल 2021 में कीवी टीम ने सुरक्षा चिंताओं कए कारण पाकिस्तान दौरा बीच में ही छोड़ दिया था। वहीं, अब एक बार फिर उनकी सुरक्षाओं पर सवालिया निशान खड़े हो हुए हैं। इसके अलावा सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान अभ्यास सत्र या मैच के दौरान कोई आतंकवादी हमला हो सकता है? हालांकि, इन खबरों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा व्यवस्था की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी है।
भारत ने किया था पाकिस्तान जाने से मना
गौरतलब यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते आईसीसी ने भारत के मैच दुबई में आयोजित करने का फैसला किया। इसकी वजह से बीसीसीआई और पीसीबी कए बीच खूब बवाल मचा था। वहीं, अब पड़ोसी मुल्क से आ रही खबरों ने फैंस और सभी टीमों की टेंशन को बढ़ा दिया है।
Tagged:
Champions trophy 2025 New Zealand cricket team Pakistan Cricket Board