Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया दुबई में है। फिलहाल भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में आमने-सामने है। इस मैच में अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलीं, जिसके बाद एक भारतीय खिलाड़ी के करियर के जल्द खत्म होने की अटकलें लगनी शुरू हो गई है। पूरी संभावना है कि यह खिलाड़ी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद संन्यास की घोषणा कर सकता है क्योंकि अब तो इस खिलाड़ी पर से चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा का भी भरोसा उठ गया है...।
Champions Trophy 2025 के दौरान इस खिलाड़ी का करियर संकट में
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/LlNcXRyQc9FfQ3Pdc4JG.png)
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है। इस दौरान टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 4 ओवर गेंदबाजी की। लेकिन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर वह असहज महसूस करने लगे। चौथी गेंद पर उनके टखने में दर्द होने लगा। इस दौरान फिजियो भी मैदान पर आए। फिर शमी ने अपना ओवर पूरा किया। इसके बाद सिर्फ दो ओवर मैदान पर रहने के बाद 6वें ओवर में दर्द के कारण वह मैदान से बाहर चले गए। उनका अचानक बाहर जाना टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है। क्योंकि वह एकमात्र अनुभवी गेंदबाज हैं, जो इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हैं।
मोहम्मद शमी के टखने में दर्द
मोहम्मद शमी को मैच में अचानक दर्द होना भी उनके करियर के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में 14 महीने की लंबी चोट के बाद उन्होंने वापसी की है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्होंने खुद को फिट साबित किया था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी टखने की चोट एक बार फिर उबर आई है और ये भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं। जिस तरह से बार-बार वो इंजरी से परेशान हो रहे हैं उसे देखते हुए अब ऐसी संभावना लगाई जा रही है कि शमी लंबे रेस के घोड़े नहीं रह गए हैं वो कभी भी संन्यास लेने को मजबूर हो सकते हैं। अब तो शायद रोहित शर्मा और सेलेक्टर का भी उनसे भरोसा उठ जाएगा।
शमी ने अपने टखने का करवाया था ऑपरेशन
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी को 2023 में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने अपने टखने का ऑपरेशन करवाया। फिर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी की। इसके बाद वे टी20 में भी खेले। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत शानदार तरीके से की। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़िए: काव्या मारन के लिए इस खिलाड़ी ने चोट को भी दी मात, SRH की कप्तानी करने को हुआ तैयार, इस साल चैंपियन बनना तय