अपने फेवरेट खिलाड़ी का करियर बनाने के लिए गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी का उठा रहे फायदे, हर मैच में दे रहे हैं भरपूर एडवांचेज
Published - 23 Feb 2025, 10:51 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का बतौर कोच पहला ICC इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है। उनकी कोचिंग में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच जीता था। अब दूसरे मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में आमने-सामने है। इस मैच की प्लेइंग 11 की घोषणा करते हुए कोच एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। क्योंकि उन्होंने एक बार फिर मैच विनर खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है। इसकी जगह उन्होंने अपने बेहद करीबी खिलाड़ी को मौका दिया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
Gautam Gambhir ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करीबी खिलाड़ी को दिया मौका
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बार फिर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अरदीप सिंह को मौका नहीं दिया। उनकी जगह हर्षित राणा को चुना गया। हर्षित बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी जगह बनाने में सफल रहे, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए था। लेकिन उनकी जगह हर्षित को चुना गया। हर्षित के चयन ने उनके चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस एक बार फिर गंभीर को उनके केकेआर कनेक्शन के तहत मौका देने की बात करने लगे हैं।
हर्षित राणा को दिया गया मौका
मालूम हो कि टीम इंडिया की कोचिंग से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)केकेआर के मेंटर की भूमिका में थे। उस दौरान हर्षित राणा भी केकेआर के साथ थे। तब से दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। इसी आधार पर फैंस सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को तरजीह देने का आरोप लगाने लगे।
हालांकि, यह कहा जाना गलत नहीं होगा कि अर्श को मौका देना पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा विकल्प होता। क्योंकि उनके पास अनुभव भी है। साथ ही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का दबाव झेलने का भी अनुभव है। ऐसे में टीम इंडिया द्वारा उन्हें न चुनने का फैसला जोखिम भरा है।
अर्शदीप सिंह के पास पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का अनुभव
गौरतलब है कि दुबई में एशिया कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी एक मैच खेला था। तब भी उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। ऐसे में उन्हें न लेने का फैसला अजीब है।
ये भी पढ़िए : काव्या मारन के लिए इस खिलाड़ी ने चोट को भी दी मात, SRH की कप्तानी करने को हुआ तैयार, इस साल चैंपियन बनना तय
Tagged:
india vs pakistan harshit rana team india IND vs PAK Gautam Gambhir