न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को ये 3 गलती पड़ेगी भारी, विराट कोहली भी नहीं दिला पाएंगे टीम इंडिया को जीत

Published - 25 Feb 2025, 03:38 AM

champions trophy 2025 ind vs nz

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) ने अपने शुरुआती दोनों मैच आसानी से जीते हैं। पहले मैच में शुभमन गिल और दूसरे मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया है। लेकिन अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है। जहां पर टीम की पिछली गलतियां पड़ सकती हैं। कप्तान रोहित को टीम द्वारा इन गलतियों को रोकना होगा, वर्ना टीम इंडिया को 'शतकवीर' विराट भी जीत नहीं दिला सकेंगे।

तेज गेंदबाजी हो रही बेअसर!

'team india in champions trophy

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने अच्छी लय में गेंदबाजी की थी। तेज गेंदबाजों ने 10 में से 8 विकेट हासिल किए थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाजी में धार नहीं दिखी। पाकिस्तान के खिलाफ कुल 10 में सिर्फ 3 विकेट तेज गेदबाजों के हाथ लगे। वहीं, तेज गेंदबाजों की लाइन और लेंथ ने भी निराश किया।

अगर बात पाकिस्तान की करें, तो उसी पिच पर भारत के 4 में से दो यानी 50 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले हैं। जसप्रीत बुमराह की कमीं पिछले मैच में पावरप्ले के दौरान देखने को मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ ये गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है। फैंस लगातार टीम में अर्शदीप सिंह की जगह न बनने पर भी सवाल उठा रहे हैं।

मोहम्मद शमी की इंजरी

Mohammed Shami vs NZ

मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर शानदार कमबैक किया। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो पूरे 10 ओवर भी नहीं डाल सके। पारी के पहले ही ओवर में शमी ने व्हाइट गेंदे डालकर 11 गेदों को ओवर फेंका। वहीं, शमी सिर्फ तीन ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए हैं। शमी ने अपने तीसरे ओवर के बीच में अपने बॉलिंग निशान पर वापस जाते समय फिजियो को बुलाया।

जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें दाहिनी पिंडली में कुछ दिक्कत है। फिर अपना ओवर पूरा करके वो तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए। पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने पहले स्पैल की औसत रफ्तार - 131.7 किलोमीटर प्रति घंटा रही। जोकि साल 2015 के बाद से वनडे में उनके शुरुआती स्पैल में सबसे कम है। उसपर शमी की इंजरी भी टीम को मुसीबत में डाल सकती है। शमी ने 8 ओवर में 43 रन खर्चे, जबकि उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा।

कीवी टीम की स्पिन, टीम इंडिया का काल

'team india in champions trophyv

न्यूजीलैंड टीम ग्रुप-ए की तगड़ी टीमों में से एक है। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में मेजबान टीम को 60 रनों से मात दी थी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पूरे ओवर भी नहीं खेलने दिया था। वहीं, बांग्लादेश के सामने भी गेंदबाजों के आगे विरोधी बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। कीवी गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर मौजूदा समय में अच्छी फॉर्म में हैं, जोकि टीम इंडिया के लिए मु्श्किल की वजह हो सकती है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: "वो एक नंबर का छपरी है...", पाकिस्तान की नाक में दम करने वाले हार्दिक पांड्या पर भड़की पाक एंकर, कहे खूब अपशब्द

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे मोहम्मद सिराज, अभी इतने महीने और करना होगा इंतजार

Tagged:

IND vs NZ team india Champions Trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.