चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे मोहम्मद सिराज, अभी इतने महीने और करना होगा इंतजार

Published - 24 Feb 2025, 10:39 AM

मोहम्मद सिराज टीम इंडिया वापसी

Mohammed Siraj: भारतीय टीम मौजूदा समय में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा है। जहां पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ ग्रुप स्टेज में मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल की कुर्सी को लगभग पक्का कर लिया है। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए गई टीम इंडिया की स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी जगह नहीं बना सके हैं। फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है। लेकिन मोहम्मद सिराज को अपनी टीम इंडिया में अपनी वापसी करने में करीब इतने महीने और इंतजार करना होगा।

सिराज को वापसी के लिए करना होगा 3 महीने और लंबा इंतजार

मोहम्मद सिराज टीम इंडिया वापसी (1)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अभी भारतीय टीम में अपनी वापसी के लिए करीब 3 महीने इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रही है। जिसके बाद 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। जिसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को जून और अगस्त के बीच में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए जाना है। जहां पर सिराज की एक बार फिर टीम में वापसी हो सकती है।

आईपीएल में सिराज हैं गुजरात टाइटंस का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गुजरात टाइटंस के लिए खेलते दिखाई देंगे। आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। बताते चलें, आरसीबी के खाते में कम पैसे होने के चलते फ्रैंचाइजी ने सिराज पर 7 करोड़ तक बोली लगाई। ऑक्शन में सिराज के लिए गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स में बोली लगाई थी। लेकिन लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली और 12.25 करोड़ में मैच विनिंग गेंदबाज को अपने साथ जोड़ लिया।

8 सीजन में लिए 93 विकेट

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2017 में डेब्यू किया था। जहां पहले सीजन उन्होंने 6 मैच खेलते हुए 10 विकेट झटके थे। इस सीजन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद उसने अगले ही सीजन से पहले रिलीज कर दिया। इसके बाद से वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था, जबकि पिछले सीजन उन्हें 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। सिराज के नाम आईपीएल के कुल 93 मैचों में 93 विकेट हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुई श्रेयस अय्यर के साथ इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर! हाथों में हाथ डाल PHOTOS वायरल

ये भी पढ़ें- भारत से मिले हार के जख्म को अभी भुला भी नहीं पाया पाकिस्तान, वसीम अकरम ने 2026 वर्ल्ड कप में हार की तैयारी का किया ऐलान

Tagged:

Gujrat Titans team india Mohammed Siraj Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.