भारत से मिले हार के जख्म को अभी भुला भी नहीं पाया पाकिस्तान, वसीम अकरम ने 2026 वर्ल्ड कप में हार की तैयारी का किया ऐलान
Published - 24 Feb 2025, 09:19 AM

Table of Contents
Wasim Akram: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराने का दम भरने वाली पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से हार नसीब हुई है। टीम इंडिया ने जीत के साथ ही मेजबान देश पाकिस्तान को टूर्नामेंट से लगभग बाहर भी कर दिया है। भारत से हार और टूर्नामेंट से बाहर होने के जख्म को पाकिस्तान फैंस अभी भूल भी नहीं पाए हैं कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने विश्वकप 2026 के लिए बेहद चौंकाने वाली बात कह दी है।
वसीम अकरम ने पाकिस्तान गेंदबाजों को खूब सुनाया
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब आलोचना की। उन्होंने पाकिस्तान की गेंदबाजी को अमेरिका और ओमान से भी खराब बताया है। इसके साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"बस बहुत हो गया। आपने उन्हें स्टार बना दिया है। पिछले पांच वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज 60 की औसत से 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं। यानी प्रति विकेट 60 रन। हमारा औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है।"
वहीं, टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए वसीम अकरम बोले चेयरमैन साहब कृपया कप्तान, चयन समिति और कोच को बुलाएं और उनसे पूछें कि उन्होंने किस तरह का चयन किया है। खुशदिल शाह और सलाम आगा क्या कभी विकेट लेने की स्थिति में दिखे? मैं हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि यह टीम अच्छी नहीं है, लेकिन चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने सबसे अच्छी टीम बनाई है।
पाक दिग्गज ने विश्वकप 2026 को लेकर दिया बयान
पाकिस्तान टीम की न्यूजीलैंड और फिर भारतीय टीम से एक के बाद एक हार मिली है। जिसके चलते डिफेंडिंग चैंपियन टीम की खूब आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम की भी खूब आलोचना की। उन्होंने 'ड्रेसिंग रूम' शो में इस पर बात करते हुए कहा,
"कठोर कदम उठाने की जरूरत है। हम सदियों से सफेद गेंद से पुरानी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसमें बदलाव की जरूरत है। निडर क्रिकेटरों, युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें। अगर आपको पांच-छह बदलाव करने हैं। तो प्लीज करें। आप अगले छह महीने तक हारते रहेंगे। ये ठीक है, लेकिन अभी से 2026 वर्ल्ड टी20 के लिए टीम बनाना शुरू कर दीजिए।"
हालांकि जिस हालात में अभी पाकिस्तान टीम है और जिस तरह का तेवर अख्तियार किये हुए है यही हाल रहा तो भारत के खिलाफ फिर से हार का मुंह ताकना पड़ेगा। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि इन दिनों भारतीय टीम के खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के साथ गेंदबाजी में विकेट झटकना भी जानते हैं।
पाकिस्तान करेगा भारत की जीत की दुआ!
पाकिस्तान को भले ही ग्रुप स्टेज को दो मैचों में हार मिली है। लेकिन टीम का सफर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। पाकिस्तान टीम अब सेमीफाइनल के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर है। जिसके लिए पाकिस्तान चाहेगा कि बांग्लादेश 24 फरवरी को न्यूजीलैंड को हरा दे। फिर बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करे, ताकि नेट रनरेट बेहतर हो और फिर पाकिस्तान चाहेगा कि भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करे।
Tagged:
IND vs PAK Pakistan Cricket Team Wasim Akaram Champions trophy 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर