VIDEO: "वो एक नंबर का छपरी है...", पाकिस्तान की नाक में दम करने वाले हार्दिक पांड्या पर भड़की पाक एंकर, कहे खूब अपशब्द

Published - 24 Feb 2025, 11:17 AM

हार्दिक पांड्या 22 पंडित

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के हाथों मैच हारने के बाद पाक फैंस की कई बातें वायरल हुईं। लेकिन हद तो तब हो गई, जब पाकिस्तान के टीवी चैनल पर बैठे पैनलिस्ट ने हास्यास्पद बेवकूफी भरी बातें करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान डिसकवर टीवी का एक वीडियो वायरल है। जिसमें महिला एंकर भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर विवादित टिप्पणी करती है। वहीं, पैनल में मौजूद एक शख्स बेवकूफी की सारी हदें पार करते हुए स्टेडियम में 22 पडिंत उतारने की बात कह देता है।

पाकिस्तान की एंकर ने हार्दिक को कहा 'छपरी'

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि डिसकवर पाकिस्तान में क्रिकेट पर बात कर रहे पैनल में एक महिला एंकर हार्दिक पांड्या को पहले छपरी कह देती है। फिर मांफी मांगकर उन्हें छपाटर कहती हैं। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ विकेट चटकाने के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) ने सेंड ऑफ सेलिब्रेशन किया था। जिसपर पाकिस्तान की महिला एंकर कहती है कि 'मैंने आपको छपरी कहा था, लेकिन मैं अपने अल्फाज वापस लेती हूं। आप छपरी नहीं छपाटर हैं'।

एंकर बोले ग्राउंड में उतारे 22 पंडित

वायरल वीडियो देखने पर पता चलता है कि ये मिड इनिंग शो है। जिसमें एक पैनलिस्ट कहता है कि

'अंदर की खबर ये है कि इंडिया ने अपने 22 पंडित दुबई स्टेडियम में उतार दिए हैं। हर प्लेयर पर दो-दो पंडित होंगे। ये पंडित इतने जादू टोने कर रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ध्यान भंग हो रहा है। यही वजह थी कि पाकिस्तान में टीम इंडिया नहीं आना चाहती थी, क्योंकि उन्हें पता था कि टीम इंडिया अगर पाकिस्तान में आएगी तो उनके पंडित साथ नहीं आ सकते। साथ ही पाकिस्तान वाले ऐसा होने भी नहीं देंगे।'

सिर्फ ये ही नहीं पैनलिस्ट आगे ये कहता है कि 'अब दुबई में इंडिया के 22 पंडित इतना जादू टोना कर रहे कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मुश्किल आ रही है खेलने में। एक और मजे की बात ये है कि मैच से एक दिन पहले उन्होंने (इंडिया) सात पंडित मैदान में उतारे थे, वो भी भारतीय टीम के आने से पहले। उन्होंने (पंडितों ने) तमाम जगहों का जायजा लेने के बाद जादू-टोना किया था। टीम इंडिया उसके बाद मैदान पर उतरी थी।'

टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच

न्यूजीलैंड से 60 रनों से हारकर दुबई पहुंची पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां सिर्फ सऊद शकील के बल्ले से हाफ सेंचुरी निकली। पूरी पाकिस्तान टीम 2 गेंद बाकी रहते 241 पर ऑल आउट हो गई। बदले में टीम इंडिया ने 45 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया।

देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे मोहम्मद सिराज, अभी इतने महीने और करना होगा इंतजार

ये भी पढे़ं- पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुई श्रेयस अय्यर के साथ इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर! हाथों में हाथ डाल PHOTOS वायरल

Tagged:

IND vs PAK Champions trophy 2025 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.