चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रातों-रात होगी इस डेंजरस भारतीय खिलाड़ी की एंट्री, टीम में जगह लेने की कर ली है पूरी तैयारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का तूफानी प्रदर्शन जारी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दो जीत हासिल की है।
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का तूफानी प्रदर्शन जारी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दो जीत हासिल की है। पहले भारत ने बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। लगातार दो जीत के बाद मेन इन ब्लू टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब भारत का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारत की टीम में बदलाव हो सकता है। अचानक से टीम में एक खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है। अब आइए जानते हैं क्या है मामला
Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया में शामिल हो सकता यह खिलाड़ी
ये खिलाड़ी Mohammed Siraj के लिए बना बड़ी मुसीबत Photograph: ( Google Image )
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर फेंके। लेकिन चौथी गेंद पर वह असहज महसूस करने लगे और दर्द से कराहते नजर आए। उनके टखने में दर्द होने लगा। इस दौरान फिजियो भी मैदान पर आए। फिर शमी ने अपना ओवर पूरा किया। इसके बाद सिर्फ दो ओवर मैदान पर रहने के बाद 6वें ओवर में दर्द के कारण वह मैदान से बाहर चले गए। हालांकि बाद में वह वापस लौटे और 7 ओवर गेंदबाजी भी की।
मोहम्मद सिराज की हो सकती है एंट्री
लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी फिर से अपनी लय में नहीं दिखे। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैच से पहले वह फिर से इसी तरह चोटिल हो जाते हैं या उनकी चोट गंभीर पाई जाती है तो बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) के बचे हुए मैचों के लिए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को भारत की टीम में शामिल कर सकता है। मालूम हो कि सिराज को मौका नहीं दिया गया था। हालांकि वह नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर भारत की टीम में हैं, ऐसे में अगर शमी की चोट फिर से उभरती है तो बीसीसीआई उनकी जगह सिराज को मौका दे सकता है।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर
मोहम्मद सिराज ने अब तक अपने वनडे करियर में कुल 44 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 44 एकदिवसीय मैचों के दौरान 24.04 की औसत से कुल 71 विकेट लिए हैं।