विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) चेन्नई में आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम के लगभग सभी खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल हो चुके हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने आरसीबी के आगामी आईपीएल सीजन को लेकर भविष्यवाणी की है और साथ ही देवदत्त पडिक्कल को इस सीजन फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित होंगे।
RCB करेगी टॉप-4 में शामिल
IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3 सीजनों के बाद यूएई में खेले गए पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। फ्रेंचाइजी ने वाकई पिछले सीजन काफी शानदार क्रिकेट खेली थी, लेकिन वह फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रहे थे।
अब गौतम गंभीर ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि RCB इस बार भी प्लेऑफ यानि टॉप-4 में जगह बना सकेगी। बता दें, इस बार सभी की नजरें ना केवल सिर्फ विराट कोहली-एबी डिविलियर्स के साथ-साथ देवदत्त पडिक्कल पर भी टिकी होगी। वहीं टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और काइली जैमिसन को खरीदकर भी अपने साथ जोड़ा है, जो टीम को खिताबी जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल करेंगे शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2021 के शुरु होने से पहले RCB के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जिन्होंने 737 रन बनाए थे। वहीं इसके अलावा उन्होंने पिछले सीजन फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे और प्ले ऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। गौतम गंभीर का कहना है कि,
'वॉशिंगटन सुंदर शानदार खिलाड़ी है और वह आरसीबी के लिए इस सीजन में मेन प्लेयर होंगे।'
कुछ इस तरह है आरसीबी की टीम
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, एडम जंपा। ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़ रुपये), सचिन बेबी (20 लाख रुपये), रजत पाटीदार (20 लाख रुपये), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख रुपये), काइल जैमीसन (15 करोड़ रुपये), डेनियल क्रिश्चियन (4.8 रुपये) करोड़), केएस भारत (20 लाख रुपये), सुयश प्रभुदेसाई (20 लाख रुपये)।