ये 8 मशहूर क्रिकेटर यदि आज ओलंपिक में खेलते ये खेल तो जीत सकते थे मेडल

author-image
Amit Choudhary
New Update
ये 8 मशहूर क्रिकेटर यदि आज ओलंपिक में खेलते ये खेल तो जीत सकते थे मेडल

Olympic खेलों का सबसे बड़ा महोत्सव होता हैं। सभी खिलाड़ियों का सपना होता है अपने देश के लिए ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करना। अगर कोई खिलाड़ी ओलंपिक में कांस्य पदक भी जीत जाता तो वो उसके लिए काफी मायने रखता हैं।

पिछले कुछ दिनों से सभी पर टोक्यो ओलंपिक 2020 का बुखार चढ़ा हैं। यूँ तो क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नहीं है लेकिन फिर भी कई क्रिकेट प्रेमी अपनी देश के दूसरे प्रतिभागियों के लिए ओलंपिक देख रहे हैं। आज हम आपको क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे अगर वह आज ओलंपिक में होते तो कौन सा खेल खेलते।

अगर ये 8 क्रिकेट खिलाड़ी Olympic में होते तो खेलते ये खेल :

1. रवींद्र जडेजा : जेवलिन थ्रो

publive-image

रवींद्र जडेजा आज के समय वर्ल्ड के प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक हैं। अगर रवींद्र जडेजा आज Olympic में होते तो वो हमको जेवलिन थ्रो खेलते हुए नज़र आते। आपको पता है रवींद्र जडेजा दुनिया के बेस्ट फील्डर में से एक है। उनका निशाना काफी तेज़ है वो बाउंडरी से भी विकेट पर सीधा हिट कर देते हैं।

जेवलिन थ्रो में सफलता हासिल करने के लिए खिलाड़ी का कंधा मजबूत होना चाहिए जो रवींद्र जडेजा का काफी मजबूत है वो किसी भी दूरी से काफी तेज थ्रो फेंक सकते हैं। इसलिए अगर रवींद्र जडेजा आज ओलंपिक का हिस्सा होते तो शायद जेवलिन थ्रो ही खेलते।

रवींद्र जडेजा अभी इंग्लैंड दौरे में है और उनकी कोशिश होगी की साल के आख़िर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने का।

2. ट्रेंट बोल्ट : टेनिस

publive-image

ट्रेंट बोल्ट आज के समय वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं। ट्रेंट बोल्ट आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज है इसी कारण अगर अभी वो Olympic में होते तो शायद टेनिस में हिस्सा लेते। टेनिस क्रिकेट की तरह ही एक गेंटलेमेंस गेम हैं।

टेनिस में आपको पता ही होगा आपको सर्विस करते समय आपके गेंद में अगर स्विंग हो तो विपक्षी खिलाड़ी को उसका जबाव करने में काफी दिक्कत होती हैं। इसी कारण अगर बोल्ट टेनिस खेलते तो उन्हें उनकी स्विंग के साथ साथ स्पीड का फायदा मिलता।

ट्रेंट बोल्ट की नजर टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अब आने वाले T20 वर्ल्ड कप पर टीकी हैं।

3. स्टीव स्मिथ : तलवारबाजी

publive-image

स्टीव स्मिथ अभी के समय टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। स्टीव स्मिथ अगर आज Olympic में  होते शायद हमको तलवारबाजी के खेल में नज़र आते क्योंकि स्टीव स्मिथ का तकनीक तो अपने देखा ही होगा। उनका स्टेंस दूसरे बल्लेबाजों से काफी अलग हैं। वो हमेशा क्रीज में काफी हिलते दुलते नजर आते हैं।

आपको बता दूँ तलवारबाजी एक ऐसा गेम है जहाँ खिलाड़ी को अपने जगह हमेशा बदलते रहना पड़ता है ताकि तलवार उनको ना लगे इसलिए स्टीव स्मिथ को ये गेम सूट कर सकती हैं। इसलिए हमने उनको तलवारबाजी गेम के लिए रखा हैं।

स्टीव स्मिथ इन दिनों में आने वाले महीनों में होने वाले The Ashes के लिए तैयारी में जुटे हैं।

4. बाबर आज़म : स्विमिंग

publive-image

बाबर आज़म आज क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। अगर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म आज Olympic में होते तो वो हमको शायद स्विमिंग में प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते। इसका कारण ये है कि बाबर आज़म को स्विमिंग करना काफी पसंद हैं।

आपको बता दूँ बाबर आज़म ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें क्रिकेट के बाद जब भी समय मिलता तब वो अक्सर स्विमिंग करते हैं। उनके स्विमिंग करते हुए कई फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

बाबर आज़म की नज़र इन दिनों आने वाले T20 वर्ल्ड कप को एक कप्तान के तौर पर जीतने पर हैं।

5. मिचेल स्टार्क : तीरंदाजी

publive-image

मिचेल स्टार्क वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। अगर आज मिचेल स्टार्क Olympic खेल में होते तो शायद हमें वह तीरंदाजी खेलते हुए नज़र आते। इसकी वजह है कि मिचेल स्टार्क दुनिया के सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर गेंदबाजों में से एक हैं। उनका यॉर्कर हमेशा सटीक जगह पर होते हैं।

आपको पता होगा तीरंदाजी में सफलता हासिल करने के लिए आपको प्रेशर समय में भी निशाना सटीक लगाना पड़ता होता है हमने स्टार्क को कई बार देखा है मैच के अहम समय मे भी वह बिना प्रेशर एक दम सटीक यॉर्कर डालते हैं इसलिए अगर स्टार्क के लिए तीरंदाजी का खेल सूट करता।

मिचेल स्टार्क ने हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ चल रहे एकदिवसीय सीरीज में काफी शानदार परफॉर्म किया हैं।

6. बेन स्टोक्स : बॉक्सिंग

publive-image

बेन स्टोक्स आज के समय वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। अगर आज बेन स्टोक्स Olympic में होते तो शायद हम सबको बॉक्सिंग के खेल में नज़र आते क्योंकि एक बार बेन स्टोक्स रास्ते में चलते वक्त एक व्यक्ति को पंच मरते हुए दिखे थे।

बेन स्टोक्स एक बार अपने देश के एक रोड में किसी व्यक्ति से उनकी लडाई हुई थी जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को पंच मर दिया था। इसके चलता उनको अरेस्ट भी किया गया था । इसी लिए बेन स्टोक्स के लिए बॉक्सिंग खेल रखा हैं।

आपको बता दे बेन स्टोक्स जल्द ही भारतीय टीम के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नज़र आयेंगे।

7. केन विलियमसन : शूटिंग

publive-image

केन विलियमसन आज के समय वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी में से एक हैं। आज अगर केन विलियमसन ओलंपिक में होते तो शायद वो हमें शूटिंग के खेल में नज़र आते इसके कारण है उनका धैर्य। केन विलियमसन बड़े ठंडे दिमाग से सोचने वाले खिलाड़ी हैं।

आपको बता दूँ शूटिंग में खिलाड़ी को सफल होने के लिए दबाव में धैर्य एवं ठंडा दिमाग से सोचना की जरूरत पड़ती है जिसके कारण हमने केन विलियमसन के लिए शूटिंग का खेल दिया है क्योंकि वो कभी भी दबाव में आकर अपना धैर्य नही गवाते हैं।

केन विलियमसन अपनी टीम के साथ अभी आने वाले T20 World Cup की तैयारी में जुटे हैं।

8. विराट कोहली : दौड़

publive-image

विराट कोहली आज के समय दुनिया के सबसे मशहूर खिलाड़ी हैं। विराट कोहली की फिटनेस किसी भी धावक से कम नहीं है इसलिए अगर आज ओलंपिक में होते तो शायद हमें दौड़ के खेल में नज़र आते। विराट कोहली को अपने अक्सर क्रिकेट के मैदान पर काफी चुस्त देखा होगा।

आपको बता दूँ विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज़ विकेटों के बीच मैं दौड़ करने वाले खिलाड़ी है इसलिए उनके लिए हमने दौड़ का खेल चुना हैं। इसका अलावा बताया जाता हैं कि विराट कोहली अक्सर 10 किमी दौड़ते हैं अपने फिटनेस को बरकरार रखने के लिए।

विराट कोहली कुछ ही दिनों बाद इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नज़र आयेंगे। उनकी नज़र इस सीरीज को जीतने पर होगी।

स्टीव स्मिथ विराट कोहली ट्रेंट बोल्ट केन विलियमसन बेन स्टोक्स बाबर आजम मिचेल स्टार्क रवींद्र जडेजा टोक्यो ओलंपिक 2021