ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा का टीम इंडिया के प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जहां अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया के लिए समस्या माना जा रहा था, वहीं अब एक खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम पर बोझ बनता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....
विराट-रोहित नहीं ये खिलाड़ी है भारत पर बोझ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/JGdHF8QrnEuaBXLquTIn.png)
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपने फ्लॉप प्रदर्शन सभी को काफी निराश किया था। जहां एक तरफ किंग कोहली पर्थ में शतक जड़ने के बाद कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल सके, तो वहीं हिटमैन ने तीन मैच की पांच पारियों में 31 रन ही बनाए। इसके चलते दोनों खिलाड़ियों को भारतीय फैंस और क्रिकेट दिग्गजों से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी। हालांकि, अब एक खिलाड़ी ने बैक टू बैक फ्लॉप पारियां खेल खुद को टीम पर बोझ साबित किया।
बल्ले से हो रहा है फ्लॉप
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी का बल्ला शुरुआती दो मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप हुआ। पहले मैच में वह बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। जबकि दूसरी पारी में वह महज 19 रन बनाने में सफल रहे। स्काई की इन फ्लॉप पारियों ने दर्शकों को काफी निराश किया। इंग्लैंड से पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
दर्शकों को किया निराश
सूर्यकुमार यादव के पिछले दस मुकाबलों के आंकड़ों की बात की जाए तो वह एक पारी में ही अर्धशतक जड़ पाए हैं, जबकि दो मैच में बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे गए। दस पारियों में उनके बल्ले से 158 रन निकले। इसके बाद से सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा से भी ज्यादा बोझ माना जा रहा है। हालांकि,सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में खूब धमाल मचा रही है। जब से उन्होंने टीम की कमान संभाली है तब से ही भारतीय खिलाड़ी आक्रमक प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैच खेलने जाने वाली है टीम इंडिया, सूर्या की कप्तानी में एकसाथ 8 ऑल राउंडर शामिल
यह भी पढ़ें: क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, एक की आवाज का दुनिया भर में फैल रहा है जादू