/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/27/CqAaA0ys3yoQX3pscxKc.png)
Team India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली 1-3 की शर्मनाक हार का बदला लेने का सुनहरा मौका टीम इंडिया को इस साल मिलने वाला है। इस साल भारत को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां कंगारू और टीम इंडिया (Team India) के बीच 5 टी20आई मैच की सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया की कमान बीसीसीआई चयनकर्ता एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंप सकते हैं। जबकि एक साथ टीम इंडिया में 8 ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है, ताकि टीम इंडिया (Team India) का गेंदबाजी खेमा मजबूत हो सके।
रोहित का बदला लेंगे सूर्या/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/27/8jQau59qyGJIrqWcf9OT.png)
टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 10 साल बाद सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उस हार का बदला लेना का मौका सूर्यकुमार यादव के पास होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज अक्टूबर और नवंबर में खेली जाएगी।
हालांकि, इसके लिए अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है कि यह मुकाबले कब-कब खेले जाएंगे, जबकि किन-किन मैदानों को इसकी मेजबानी सौंपी जाएगी, इसको लेकर भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में इस सीरीज की शुरुआत हो सकती है, जबकि इसका अंतिम मुकाबला नवंबर के शुरुआत शुरुआती हफ्ते में खेला जा सकता है।
8 ऑलराउंडर को किया शामिल!
बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम (Team India) में एक साथ 8 ऑलराउंडर को मौका दे सकते हैं, जिसमें हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, नीतीश कुमार और वेंकटेश अय्यर बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शामिल किए जा सकते हैं, जबकि स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं।
एक साथ इतने ऑलराउंडर को शामिल करने का कारण बल्लेबाजी को लंबी करना हो सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में फास्ट बॉलर्स को अधिक मदद मिलती है, जिसके चलते स्क्वाड में 5 फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है।
अक्षर बन सकते हैं उप कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ इस समय खेली जा रही पांच टी20आई मैच की सीरीज के लिए बांए हाथ के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया है। इसके बाद साफ हो गया है कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्षर पटेल को एक बार फिर टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जबकि वह दोनों विभागों में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टीम इंडिया को सीरीज भी जीता सकते हैं।
बुमराह की हो सकती है वापसी
टी20आई वर्ल्ड कप 2026 का संस्करण फरवरी और मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, जिसको मद्देनजर रखते हुए जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, इस सीरीज के वह आगामी वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारियां कर सकते हैं। जबकि बुमराह के साथ मोहम्मद शमी को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है ताकि वह बड़े मंच में दमदार प्रदर्शन कर सके। वहीं, तीसरे फास्ट बॉलर के तौर पर मयंक यादव का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया जा सकता है ताकि उनकी तेज रफ्तार गेंदें ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान कर सके।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मयंक यादव।
ये भी पढ़ें- 519 रन, 51 की औसत, फिर भी रजत पाटीदार को इस वजह से नहीं मिलती टीम इंडिया में जगह, इन्साइड स्टोरी का हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस टीम से पहला मैच खेलेगा भारत