बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस टीम से पहला मैच खेलेगा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया के शेड्यूल में फेरबदल देखने को मिला है। दुबई में भारतीय टीम पहला मैच अब इस टीम के खिलाफ खेलती दिखाई दे सकती है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs Ban CT

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। 20 फरवरी से टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन अब इस शेड्यूल में थोड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया बांग्लादेश से पहले इस टीम के साथ दो-दो हाथ करते दिखाई दे सकती है। फिलहाल टीम इंडिया भारत में इंग्लैंड के साथ टी20आई सीरीज खेल रही है, फिर इसके बाद 6 फरवरी से 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। तो वहीं, इस सीरीज से के बाद और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया इस टीम के स्थान मुकाबला खेल सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करेंगे अभ्यासIND vs Ban CT 2025

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया बांग्लादेश या फिर संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अभ्यास मैच खेल सकती है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए टीम इंडिया यह मुकाबला खेलेगी।

लेकिन अभी तक इस अभ्यास मैच की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में अभ्यास मैच होने की अधिक संभावना है, लेकिन अगर बांग्लादेश यह मुकाबला खेलने से इंकार कर देता है तो इस स्थिति में भारत यूएई की टीम के साथ अभ्यास मैच खेल सकता है।

19 फरवरी से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होगी, जिसका खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान के कराची, रावलपिंडी और लाहौर स्थित स्टेडियम में यह मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित होंगे। अगर भारत फाइनल का सफर तय करता है तो फिर इस स्थिति में खिताबी मुकाबला दुबई में आयोजित किया जाएगा, लेकिन अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है तो ऐसे में फाइनल मैच लाहौर में होस्ट करेगा।

 बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के लिए 18 जनवरी को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि भारत समेत 7 टीमें अपनी-अपनी टीमें घोषित कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक पाकिस्तान का स्क्वाड सामने नहीं आया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम पहले ही भेज दिए हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम आई सामने, जसप्रीत बुमराह बाहर, तो इस खिलाड़ी की एंट्री!

ये भी पढ़ें- भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर! हर्षित-सिराज नहीं ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Champions trophy 2025 IND vs BAN ICC Champions Trophy 2025