भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर! हर्षित-सिराज नहीं ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Published - 27 Jan 2025, 04:41 AM

Prasidh Krishna Replace Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम की 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टेंशन बढ़ गई हैं। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मेगा इवेंट से पहले 100 प्रतिशत फिट होंगे या नहीं इसपर अभी भी संशय बना हुआ है। अब इसपर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद बुमराह (Jasprit Bumrah) का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना लगभग तय हो गया है। अगर बुमराह मेगा टूर्नामेंट से पहले फिट नहीं होते हैं तो उन्हें हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज नहीं बल्कि यह खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है।

बुमराह हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम मुकाबले के दौरान बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं आए थे। बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था। इसके बाद अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह की चोट का आकलन न्यूजीलैंड के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन कर रहे हैं। हालांकि, वह न्यूजीलैंड जाएंगे या नहीं इसपर फैसला उनके फीडबैक रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी दी कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के स्काउटन के संपर्क में बनी हुई है। बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को न्यूजीलैंड भेजने पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

बुमराह का ठीक होना चमत्कार ने कम नहीं-BCCI

अधिकारी ने आगे कहा कि अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) तय समय तक 100 फीसदी फिट हो जाते हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। लेकिन बुमराह की पीठ की समस्या कोई नई नहीं हैं, इससे पहले भी वह इससे जूझते रहे हैं। टी20आई वर्ल्ड कप 2022 से पहले भी बुमराह को चोट की समस्या से जूझना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें इससे बाहर होना पड़ा था। न्यूजीलैंड के डॉ. स्काउटन ने इसके बाद बुमराह की पीठ का ऑपरेशन किया था। लेकिन अब एक बार फिर उनकी यह पुरानी बीमारी टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ा रही है।

यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) तय समय से पहले ठीक नहीं हो पाते हैं तो इस स्थिति में उन्हें टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रिप्लेस कर सकते हैं। इस धाकड़ गेंदबाज के पास भारत के लिए खेलने का अच्छा अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया से वापस आकर उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेलना शुरू कर दिया था, जिसमें उन्होंने तीन मैच में 7 विकेट झटके थे। जबकि रणजी में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट हासिल की किए थे। प्रसिद्ध शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बीसीसीआई उनके इस शानदार फॉर्म का फायदा चैंपियंस ट्रॉफी में उठा सकता है। बता दें कि कृष्णा ने भारत के लिए 17 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट हासिल किए हैं। जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी भी 6 से नीचे रहा है।

ये भी पढ़ें- Team India में एक-दो नहीं 3-3 हैं संकटमोचन, हर बार भारत की डूबती नैय्या को लगाते हैं पार, विपक्षी टीमों के मुंह से छीन लाते हैं जीत

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की वजह से टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं ये 2 खूंखार खिलाड़ी, रनों का अंबार लगाने के बावजूद ठेंगा दिखा रहे सेलेक्टर्स

Tagged:

Champions trophy 2025 Prasidh Krishna Mmohammed siraj harshit rana jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.