Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि, टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो जाएगा। लेकिन इससे पहले भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घर में तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखाई देंगे। जबकि रोहित (Rohit Sharma) के अलावा शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। खास बात यह है कि यह दोनों ही खिलाडी़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इन दो खूंखार खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स बार-बार सिर्फ ठेंगा दिखा रहे हैं।
करुण को नहीं मिल रहा मौका/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/26/YHh2QFyzJlO06GFlzvOX.png)
करीब 8 साल से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे करुण नायर ने हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी को काफी प्रभावित किया था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने विदर्भ के लिए खेलते हुए 9 मैच की 8 पारियों में 389.50 की औसत और 124.04 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 779 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। करुण इस प्रतियोगिता के टॉप रन स्कोरर थे, लेकिन इसके बावजूद उनका चयन ना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया गया और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनको मौका दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान करने आए मुख्य चयनकर्ता ने करुण के चयन न करने पर कहा कि उनकी टीम में फिलहाल जगह नहीं बन पा रही है, जिसके बाद उनका यह जवाब काफी हैरान करने वाला रहा था। हालांकि, इस दौरान उन्होंने करुण की तारीफ भी की थी। करुण ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
मयंक भी नजरअंदाज
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वापसी के लिए हर संभव प्रयास करने में लगे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मयंक 4 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से सबसे अधिक 651 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। मयंक का बल्ला गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहा था। वह शानदार टच में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है। जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की कमान संभाली है, तभी से मयंक अग्रवाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। खास बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह की मयंक भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं, जिसके चलते मयंक का चयन टीम इंडिया में नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें- अगरकर की नजरअंदागजी वाली हरकत से परेशान हो चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, अब किसी भी दिन संन्यास लेकर छोड़ सकते हैं देश
ये भी पढ़ें- तिलक वर्मा इन 3 होनहार खिलाड़ियों के वापसी के रास्ते का बने कांटा, अब तो कभी भी अगरकर-गंभीर दोबारा नहीं देंगे जर्सी पहनने का मौका