/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/26/6GDRTsU6NppFoo6xudnz.png)
Tilak Varma: दूसरे टी20आई में भारतीय टीम के हीरो रहे तिलक वर्मा की हर तरफ तारीफे हो रही हैं। इस युवा बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखा और भारत को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीत दिलाकर नाबाद लौटे। एक समय भारतीय टीम इंग्लैंड के 166 रन के लक्ष्य के पास भी पहुंचने में संघर्ष कर रही थी, लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) की सूझबूझ भरी पारी ने न सिर्फ भारत को चेन्नई में रोमांचक मुकाबला जिताया बल्कि सीरीज में 2-0 की बढ़त भी दिला दी है। तिलक की 72 रन की नाबाद पारी ने लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली है, तो वहीं, इन 3 होनहार खिलाड़ियों की वापसी की मुश्किल बढ़ा दी हैं।
तिलक ने खेली दमदार पारी
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। भारत ने 6 रन पर अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 26 पर संजू सैमसन भी चलते बने और इसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। भारत के निरंतर काल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन तिलक (Tilak Varma) ने एक छोर संभाले रखा और भारत को मुकाबला में जीत दिलाकर ही लौटे।
तिलक ने नंबर तीन पर उतरकर 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। तिलक की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था। इसके साथ ही तिलक वर्मा टी20आई में बिना आउट हुए 318 रन बना लिए हैं, जो कि टी20आई में बिना आउट हुए सबसे अधिक का स्कोर है।
इन खिलाड़ियों की बढ़ी मुश्किलें
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की नाबाद 72 रन की पारी के बाद अब भारत के तीन होनहार बल्लेबाजों का करियर खतरे में दिखाई दे रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि, मयंक अग्रवाल, रियान पराग और करुण नायर हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और लगातार वापसी की राह तलाश रहे हैं। मयंक अग्रवाल और करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में दमदार प्रदर्शन कर किया था। जहां करुण नायर 9 मैच की 8 पारियों में 389.50 की दमदार औसत के साथ 779 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर निकले थे, तो वहीं, मयंक अग्रवाल इस घरेलू प्रतियोगिता में 651 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी20आई मुकाबले खेलने वाले रियान पराग ने घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में 13 गेंदों पर 34 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें 1 चौका और 4 सिक्स शामिल थे। लेकिन तिलक के रोमांचक मैच जिताने के बाद मयंक, करुण और रियान पराग की वापसी काफी मुश्किल होने वाली है, क्योंकि यह तीनों ही खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और वहां पर तिलक (Tilak Varma) ने अपना राज कायम कर लिया है।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही बदल जाएगा भारत का टी20 कप्तान, अब हर हाल में इस खिलाड़ी को गंभीर देंगे कमान
ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4,4.... न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज रहा बदकिस्मत, 299 रन के स्कोर पर OUT, एक रन से चूका तिहरा शतक