Martin Crowe: टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद खास होता है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी 299 रन पर आउट हो जाए तो वह पूरी जिंदगी खुद को कोसता रहता है। कुछ ऐसा ही वाक्य घटा न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज के साथ। वह टेस्ट में इतने बदकिस्मत रहे कि मात्र एक रन से अपना तिहरा शतक पूरा करने से चूक गए। उनका टेस्ट में आज भी सर्वोच्च स्कोर 299 रन का ही है।
एक रन से चूके तिहरा शतक/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/26/ANOC9nUGkM63VsUROf31.png)
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पूर्व कीवी कप्तान मार्टिन क्रो (Martin Crowe) ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वह इतने बदकिस्मत रहे कि मात्र एक रन से अपना तिहरा शतक पूरा करने से चूक गए। यह मुकाबला 1991 में वेलिगंटन में खेला गया था। इस मुकाबले की पहली पारी में न्यूजीलैंड बल्लेबाजी करते हुए 174 रन पर ढेर हो गया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में अरविंदा डी सिल्वा की 267 रन की जबरदस्त पारी के दम पर 497 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया।
यहां से सब को लग रहा था कि श्रीलंका इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा, लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट आना बाकी था। पहली पारी में 30 रन बनाने वाले कप्तान मार्टिन क्रो (Martin Crowe) का बल्ला दूसरी पारी में श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जमकर बरसा था। उन्होंने दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाज करते हुए 523 गेंदों पर 299 रन बनाए, लेकिन सिर्फ एक रन से तिहरा शतक पूरा नहीं कर सके। मार्टिन को श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने चलता किया था। मार्टिन की 299 रन की पारी में 29 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
610 मिनट तक की बल्लेबाजी
पहली पारी में पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के ऊपर न सिर्फ लीड उतारने का दबाव था बल्कि इस मैच को बचाना भी बड़ी चुनौती थी, लेकिन इस चुनौती को न्यूजीलैंड के कप्तान समेत सभी बल्लेबाजों ने स्वीकार किया और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने लगे। न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेवर फ्रैंकलिन (39) और जॉन राइट (88) ने टीम को 134 रन की बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके बाद 148 के स्कोर तक दोंनो ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। यहां से लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम मैच में वापसी कर लेगी, लेकिन असली खेल तो यहां से शुरू हुआ था।
दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद कप्तान मार्टिन क्रो (Martin Crowe) ने एंड्रयू जोन्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाने लगे। जहां मार्टिन ने 299 रन की पारी के लिए क्रीज पर 610 मिनट तक बल्लेबाजी की तो वहीं एंड्रयू जोन्स ने 454 गेंदों पर 186 रन बनाने के लिए 562 मिनट क्रीज पर बिताए थे। यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। जबकि मार्टिक (Martin Crowe) की शानदार 299 रन की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
ये भी पढ़ें- ये है भारत का वो क्रिकेटर, जिसे रोहित के फेवरेट होने का मिल रहा फायदा, होनहार खिलाड़ियों से पहले बना रहा टीम में जगह
ये भी पढ़ें- अगर आज गौतम गंभीर छोड़ दे कोचिंग, तो तीनों फॉर्मेट से हो बाहर हो जायेगा ये प्लेयर, गौती का है फेवरेट खिलाड़ी