ये है भारत का वो क्रिकेटर, जिसे रोहित के फेवरेट होने का मिल रहा फायदा, होनहार खिलाड़ियों से पहले बना रहा टीम में जगह

Published - 26 Jan 2025, 06:58 AM

Rohit Sharma and Sunder ODI

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कप्तान का खराब फॉर्म प्रथम श्रेणी मुकाबलों में भी जारी रहा और वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 28 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद वह अब 30 जनवरी को दूसरा प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलते दिखाई दे सकते हैं, लेकिन इसके उलट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक फेवरेट खिलाड़ी को लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टीम इंडिया में मौके मिल रहे हैं। यह खिलाड़ी हमेशा टीम को बीच मझधार छोड़कर चलता बना है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौके दिए जा रहे हैं।

रोहित का फेवरेट हैं यह खिलाड़ी!

यह पहला मौका नहीं है जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर टीम इंडिया में उनके फेवरेट खिलाड़ियों को तवज्जो देने का आरोप लगा है। इससे पहले भी उनपर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं। इसी बीच ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी कप्तान की पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें लगातार टीम इंडिया में फ्लॉप साबित होने के बावजूद मौके मिल रहे हैं।

सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया भारत के लिए तीन मैच की छह पारियों में कुल 114 रन बनाए थे, जबकि इतने ही मैचों में वह सिर्फ 3 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। वहीं, 2024 में सुंदर ने भारत के लिए तीन वनडे खेले थे, जिसमें वह महज 50 रन ही बना सके थे। जबकि इतने ही मैचों में उन्होंने सिर्फ 5 विकेट झटके थे। टी20आई में भी सुंदर ने भारत के लिए 12 मैचों में सिर्फ 54 रन बनाए थे, जबकि इस दौरान उनको 16 विकेट भी मिली थी। बावजूद इसके उन्हें बार-बार टीम में मौके मिल रहे हैं।

सुंदर के कारण अश्विन ने लिया संन्यास!

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, अश्विन ने अचानक संन्यास लेने का मन क्यों बनाया इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविंचद्रन अश्विन को विदेशी दौरों पर अधिक मौके नहीं मिल रहे थे और पर्थ टेस्ट में अश्विन को ड्रॉप कर वॉशिंगटन सुंदर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

इसके बाद दूसरे टेस्ट में वापसी करने वाले अश्विन को तीसरे टेस्ट में फिर ड्रॉप कर दिया गया था। इसी वजह से अश्विन ने बीच सीरीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर दिया था, क्योंकि उनको भी मालूम चल गया था कि वॉशिंगटन सुंदर टीम में अपनी जगह बना चुके हैं और उनसे पहले सुंदर को मौका दिया जाएगा।

सुंदर के आंकड़े

वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 2017 में वनडे और टी20आई में डेब्यू श्रीलंका के विरुद्ध किया था। जबकि उनका टेस्ट डेब्यू 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। सुंदर ने भारत के लिए अभी तक 22 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 53 टी20आई में वह सिर्फ 48 विकेट चटकाने में सफल हो सके हैं। वहीं, सुंदर ने वनडे में 315 और टी20आई में अब तक 187 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट की 16 पारियों में वह सिर्फ 25 विकेट ही झटक सके हैं। सुंदर के इन आंकड़ों के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार मौके दे रहे हैं, जबकि उनसे अधिक होनहार खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ रहा है।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- अगर आज गौतम गंभीर छोड़ दे कोचिंग, तो तीनों फॉर्मेट से हो बाहर हो जायेगा ये प्लेयर, गौती का है फेवरेट खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में होगी वापसी! चोटिल बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने हो सकते रवाना

Tagged:

Washington Sundar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.