Gautam Gambhir: इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने जब से कार्यभार संभाला है, तब से भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। एक तरफ गंभीर की कोचिंग में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ती है, तो वहीं टी20आई में एक के बाद एक सीरीज जीत रहे हैं। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगर कोचिंग छोड़ देते हैं तो तीनों फॉर्मेट से इस खिलाड़ी को सीधा बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। माना जाता है कि गौतम गंभीर का यह खिलाड़ी फेवरेट हैं, जिसके बाद फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में खेलने के लगातार मौके मिल रहे हैं।
गौतम के फेवरेट हैं गिल!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/26/n1RMKoXUzBIRMdXkyzmo.png)
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का फेवरेट खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को माना जाता है। यही कारण है कि लगातार फ्लॉप साबित होने के बावजूद उन्हें भारत के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने के लिए लगातार मौके दिए जाते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। वह भारत के लिए तीन मैच में महज 93 रन बनाने में सफल हुए थे। जबकि उनका यह हाल वनडे और टी20आई क्रिकेट में भी देखने को मिलता रहा है।
लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके दिए जाते रहे हैं। गिल ने साल 2024 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20आई मिलाकर कुल 23 मैच की 33 पारियां खेली थीं जिसमें उन्होंने 39.63 की साधारण औसत के साथ 1189 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया उप कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल संभालने के बाद गिल को पहली बार श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्हें बड़े मंच में एक बार फिर उप कप्तान बनाया गया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल को उप कप्तान बनाना टीम इंडिया के लिए कितना सफल होता है यह तो टूर्नामेंट में ही पता चलेगा, लेकिन जिस खिलाड़ी की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनना मुश्किल हो रहा था। उसी खिलाड़ी को अचानक उप कप्तान बनाने का फैसला हैरान करने वाला भी था।
ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहा था गिल
25 वर्षीय शुभमन गिल के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह धाकड़ बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ था, जिसके बाद उन्हें चौथे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया, लेकिन पांचवें टेस्ट में गिल की दोबारा प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है, लेकिन इस बार भी वह कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहते हैं और सस्ते में पवेलियन लौट जाते हैं।
इससे पहले गिल श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके थे। जबकि 2024 में खेले 8 टी20आई मैचों में वह सिर्फ 266 रन ही बना सके हैं। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में असफल होने के बाद भी गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ओपनिंग करने का मौका दिया जाता है या फिर गौतम गंभीर की पहली पसंद यशस्वी जायसवाल होंगे।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में होगी वापसी! चोटिल बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने हो सकते रवाना
ये भी पढ़ें-