IND vs ENG: टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में दूसरा टी20आई मुकाबला जीत लिया है। तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 5 मैच की टी20आई सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के खत्म होते ही गंभीर नए टी20आई (IND vs ENG) कप्तान इस खिलाड़ी को बना सकते हैं। यानी सूर्यकुमार यादव से इस वजह से कप्तान छिनी जा सकती है, जबकि काफी लंबे समय से टीम की कमान संभालने का इंतजार कर रहे इस धाकड़ खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।
क्यों हटेंगे सूर्या?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/26/zgzK9li2prj8E5i0kyZY.png)
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन टी20आई में बेहद साधारण रहा है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने साल 2024 में भारत के लिए कुल 18 टी20आई मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 26.81 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 429 रन बनाए थे। वहीं, साल 2025 में सूर्या ने भारत के लिए दो टी20आई (IND vs ENG) मैचों में सिर्फ 12 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले अब तक दो मैचों में एक में जीरो और दूसरे में सिर्फ 12 रन ही बना सके हैं।
इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्या का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। इस स्टार खिलाड़ी ने 5 मैच में सिर्फ 132 रन बनाए थे। जबकि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उनका स्कोर 20, 18, 0, 0 था। उनका खराब फॉर्म लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। अगर कप्तान का फॉर्म पूरी सीरीज में इसी तरह से जारी रहता है तो यकीनन इस सीरीज के बाद न सिर्फ कप्तानी जाएगी बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर होना पड़ सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गौतम गंभीर हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाने के पक्ष में थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन टी20आई (IND vs ENG) में सूर्यकुमार के खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर हार्दिक पंड्या को टीम का उप कप्तान बना सकते हैं। हार्दिक का प्रदर्शन हालिया मैचों में काफी शानदार रहा है, जिसके चलते उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
टी20आई वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या ही थे, जबकि वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के वर्तमान कप्तान और इससे पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल चुके हैं। हार्दिक ने अपनी दमदार कप्तानी में गुजरात को 2022 का खिताब जिताया था, तो वहीं 2023 में फाइनल तक पहुंचाया था। दिग्गज हार्दिक को भविष्य में टीम का कप्तान भी देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4,4.... न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज रहा बदकिस्मत, 299 रन के स्कोर पर OUT, एक रन से चूका तिहरा शतक
ये भी पढ़ें- अगर आज गौतम गंभीर छोड़ दे कोचिंग, तो तीनों फॉर्मेट से हो बाहर हो जायेगा ये प्लेयर, गौती का है फेवरेट खिलाड़ी