चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम आई सामने, जसप्रीत बुमराह बाहर, तो इस खिलाड़ी की एंट्री!

Published - 27 Jan 2025, 05:05 AM | Updated - 27 Jan 2025, 05:20 AM

Harshit Rana Replace Bumrah

Jasprit Bumrah: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जनवरी को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई चयन समिति ने टीम की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी है, तो वहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन उनका इस मेगा इवेंट से पहले फिट होना मुश्किल माना जा रहा है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह को न्यूजीलैंड भेजने पर विचार कर रही है, तो वहीं 12 फरवरी से पहले 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करना संभव है। अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) 12 फरवरी से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो इस स्थिति में उन्हें यह युवा तेज गेंदबाज रिप्लेस कर सकता है।

बुमराह हो सकते हैं बाहर
Jasprit Bumrah Out

सिडनी टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत स्कैन के लिए लेकर जाया गया था। वहीं, इस मैच की दूसरी पारी में वह गेंदबाजी करने भी नहीं आए थे। बुमराह को इस मैच में पीठ में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज और शुरुआती दो वनडे के लिए भी नहीं चुना गया था। लेकिन तीसरे वनडे तक उनका फिट होना मुश्किल माना जा रहा है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया था कि मेडिकल टीम उन्हें न्यूजीलैंड में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन के पास भेजने पर विचार कर रही है। लेकिन अभी उनकी फीडबैक रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है। अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) इस टूर्नामेंट से पहले 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन तब तक उनका फिट होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है, जिसके बाद बुमराह को यह टूर्नामेंट मिस करना पड़ सकता है।

यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया है। अगर बुमराह 12 फरवरी से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो हर्षित राणा को 15 सदस्यीय टीम में सीधा एंट्री मिल जाएगी, लेकिन बुमराह फिट होते हैं तो उन्हें वनडे सीरीज के आखिरी मैच से बाहर होना पड़ सकता है। हर्षित ने भारत के लिए अभी तक महज दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लिस्ट ए के 14 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 22 विकेट हैं। हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुमराह (Jasprit Bumrah) के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर! हर्षित-सिराज नहीं ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा के बल्ले की गर्जन, 707 मिनट की बल्लेबाजी में बना डाले इतने रन, 400 से चूके

Tagged:

jasprit bumrah harshit rana Jasprit bumrah injury
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर