/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/27/ldEGIeIlyQymPEe4x6sB.png)
Rajat Patidar: भारतीय टीम से वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे रजत पाटीदार रणजी ट्रॉफी 2024-25 में धमाल मचा रहे हैं। मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पाटीदार का फॉर्म काफी शानदार चल रहा है। वह न सिर्फ रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि इसके अलावा उनके बल्ले ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी जमकर कहर बरपाया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को उतने मौके नहीं दिए गए हैं, जितने के वह हकदार थे। लेकिन अब खुलासा हो गया है कि आखिरी पाटीदार को दोबारा टीम इंडिया में खेलने का मौका क्यों नहीं मिल रहा है।
इस कारण नहीं मिल रहा मौका/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/27/3cXz5vTcMyY1QU1x5YxH.png)
मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 31 वर्षीय रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 2 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था। लेकिन वह डेब्यू मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और दोनों पारियों में क्रमश: 32 और 9 का स्कोर ही बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद करियर के दूसरे टेस्ट में भी वह फ्लॉप रहे। राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में पाटीदार दोनों पारियों में 5 और 0 का स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रांची टेस्ट में पाटीदार को एक और मौका दिया गया, जिसमें वह 17 और 0 बनाकर चलते बने।
पाटीदार (Rajat Patidar) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 10.50 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 63 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और दोबारा वह टीम में वापसी नहीं कर सके। डेब्यू में फ्लॉप साबित होने के कारण ही उन्हें दोबारा टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। पाटीदार ने भारत के लिए टेस्ट के अलावा एक वनडे भी खेला है, जिसमें वह महज 22 रन की बना सके थे।
घरेलू क्रिकेट में दिखा रहे हैं दम
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने घरेलू क्रिकेट को महत्व दिया और दमदार प्रदर्शन करना जारी रखा। भारत में इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 में पाटीदार मध्य प्रदेश के लिए 51.90 की औसत के साथ 519 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पाटीदार 10 मैच में 61.14 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट के साथ 428 रन बनाकर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक ठोके थे। जबकि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में इस धाकड़ खिलाड़ी ने 56.50 की दमदार औसत के साथ कुल 226 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
अब मौका मिलना मुश्किल!
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को अब टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। दरअसल, इंग्लैंड के खिालफ टेस्ट में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने भी टेस्ट डेब्यू किया था और इन दोनों ही युवाओं ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और टीम इंडिया में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं, टी20आई में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। जबकि वनडे में श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या की मौजदूगी के बाद पाटीदार की एंट्री मुश्किल दिखाई दे रही है। हालांकि, अगर इनमें से किसी खिलाड़ी को रेस्ट दिया जाता है तो इस स्थिति में पाटीदार को मौका दिया जा सकता है, लेकिन उसके अलावा उनकी टीम इंडिया में जगह बनती दिखाई नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस टीम से पहला मैच खेलेगा भारत