शार्दुल-करुण की वापसी, तो बुमराह-रोहित बाहर, इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार

भारत को इस साल इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जा सकता है, तो वहीं करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हो सकती है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs ENG Team India

Team India: इंग्लैंड की टीम पांच टी20आई और तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20-24 जून को हेडिंग्ले कार्नेगी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से तैयार हो चुकी है क्योंकि इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का चक्र भी शुरू होगा। इस दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं, जबकि करुण नायर और शार्दुल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

करुण की होगी वापसी!Shardul Thakur vs ENG

करीब 8 साल से टीम इंडिया (Team India) में वापसी की राह तलाश रहे करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। करुण का घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। विजय हजारे में इस धाकड़ बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 389.50 की जबरदस्त औसत के साथ सबसे अधिक 779 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी करुण ने अब तक 5 मैच की 8 पारियों में 41.50 की औसत से 332 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और एक पचासा शामिल है। करुण के हालिया प्रदर्शन के आधार पर उनका टेस्ट में खेलना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन अंतिम फैसला इसपर टीम इंडिया (Team India) की मुख्य चयन समिति का होगा।

शार्दुल को मिल सकता है मौका

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शार्दुल ठाकुर भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं, लेकिन हाल ही में मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच में शार्दुल का बल्ला जमकर बरसा था। जम्मू के खिलाफ पहली पारी में मुंबई की बल्लेबाजी फ्लॉप होने के बाद शार्दुल ने मोर्चा संभाला था और 51 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में भी मुंबई के हाल बेकार ही रहे थे, लेकिन इस बार भी शार्दुल संकटमोचक बनकर शानदार शतक ठोक दिया, जिस पिच पर रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे धुरंधर बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, उसी पिच पर शार्दुल ने शानदार शतक ठोक दिया था।

वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने पहली पारी में 2 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए थे। शार्दुल ने मुंबई के लिए इस सीजन बल्ले से 6 मैच की 7 पारियों में 42.42 की शानदार औसत के साथ कुल 297 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। जबकि 6 मैच की 12 पारियों में वह 16 विकेट झटक चुके हैं। शार्दुल के इस दमदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की उम्मीद काफी हद तक बढ़ती दिखाई दे रही हैं। 

बुमराह-रोहित हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, टेस्ट में रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, जिसके बाद वह इस सीरीज से पहले ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और वनडे क्रिकेट पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह का खेलना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है क्योंकि बुमराह फिलहार चोटिल हैं और इस सीरीज तक वह फिट होते हैं तो उनका खेलना तय है, लेकिन अगर वह इस सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो उनके स्थान पर अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं तो इस स्थिति में टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है।

इन मैदानों पर होंगे मुकाबले

टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ 20-24 जून को हेडिंग्ले कार्नेगी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट की 2 से 6 जुलाई को एजबेस्टन में होगा। जबकि तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई को लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। वहीं, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल में खेला जाएगा। भारत के लिए यह सीरीज बेहद खास रहने वाली है क्योंकि इस बार भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की दौड़ से पहली बार बाहर हो गई है और अगर उसे डब्ल्यूटीसी 2025-27 के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे यहां पर मुकाबले जीतने होंगे।

भारत की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, एक की आवाज का दुनिया भर में फैल रहा है जादू

ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में टीम इंडिया में एंट्री के झूठे सपने देख रहा है ये खिलाड़ी, 600 से ज्यादा विकेट, 9000 से ज्यादा रन, फिर भी नहीं मिलती जगह

team india Rohit Sharma Shardul Thakur karun nair IND vs ENG 2025