IND vs ENG: राजकोट की पिच पर किसका चलेगा राज, जानिए तीसरे टी20 की पिच और मौसम से जुड़ी सभी जानकारी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर यह दोनों मैच अपने नाम करने में कामयाब रही।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG  (2)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर यह दोनों मैच अपने नाम करने में कामयाब रही। इसके बाद अब टीम इंडिया तीसरे मैच पर कब्जा कर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। मंगलवार को राजकोट में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकाबले (IND vs ENG) के दौरान मौसम का क्या हाल रहेगाऔर पिच किसका साथ देगी?

 किसका देगी पिच साथ?

IND vs ENG T20I Series

भारतीय टीम तीसरे मैच (IND vs ENG) में राजकोट में इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी. निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। बात की जाए इस मैदान की पिच की तो यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। पेस और बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। लिहाजा, यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है।  वैसे तो इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं है। लेकिन तेज गेंदबाज बल्लेबाजों के रन बनाने पर लगाम लगा सकते हैं। 

कैसे रहे हैं निरंजन शाह स्टेडियम के आंकड़ें 

निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में अक्सर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अपना जलवा बिखेरती है। क्योंकि इस दौरान बल्लेबाजों के लिए रन बनाना ज्यादा आसान होता है, जिसकी वजह से मैच में बड़ा स्कोर बनने की संभावना है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है। टी20 में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 189 रन का है। जबकि दूसरी पारी में औसतन 147 रन ही बन सकते हैं। निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम ने आज तक पांच टी20 मुकाबलों की मेजबानी की है। इस दौरान पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम तीन जीत हासिल कर पाई। दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए टीम के हाथ दो जीत लगी। लिहाजा, कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन कर सकते हैं। 

मौसम का कैसा रहेगा हाल?

वहीं, अगर नजर डाली जाए मौसम के हाल की तो मंगलवार को राजकोट में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। दर्शक बिना किसी रुकावट के तीसरे मैच (IND vs ENG) का लुत्फ उठा सकते हैं। 28 जनवरी को यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान के 15 डिग्री सेल्सियस होने की आशंका है। इसके अलावा Accuweather.com के मुताबिक नमी 30 प्रतिशत रहेगी। हवा आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। 

तीसरे टी20 के लिए भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI 

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की चोट पर आई सबसे बड़ी अपडेट, जानिए 20 फरवरी को चैंपियंस टॉफी 2025 का पहला मैच खेलेंगे या नहीं?

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... 37 साल के चेतेश्वर पुजारा के आगे रणजी के गेंदबाज साबित हुए बौने, सिर्फ इतनी गेंदों में कूट डाले 269 रन

Ind vs Eng jos buttler Suryakumar Yadav