न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 6 तगड़े ऑलराउंडर

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। इस बार स्क्वाड में 6 धांसू ऑलराउंडर को शामिल किया जाना लगभग त है, जो कीवियों कों उसी के घर में शिकस्त देने का दम रखते हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
India vs NZ T20I Series

Team India: भारत को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट में मिली 0-3 की हार भारतीय फैंस अभी तक नहीं भूल नहीं पाए हैं। घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 की करारी शिकस्त झेलने के बाद ही भारत का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेलने का सपना भी चकनाचूर हो गया है, लेकिन अब टीम इंडिया के पास इस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। भारतीय ठीम को 5 टी20आई मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिसके बाद टेस्ट में मिली शर्मनाक हार का बदला टीम इंडिया (Team India) टी20आई सीरीज में क्लीन स्वीप करके ले सकती है।

6 तगड़े ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका

Team India vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच यह सीरीज अगले साल यानी अक्टूबर-नवंबर 2026 को खेली जाएगी। इस टी20आई सीरीज के लिए बीसीसीआई चयन समिति 6 तगड़े ऑलराउंडर्स को स्क्वाड में शामिल कर सकती है, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बीच के ओवरों में स्पिन से विकेट चटकाने का काम भी बखूबी निभाते दिखाई दे सकते हैं, जबकि हार्दिक के साथ शिवम दुबे पारी को फिनिश करने की अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सूर्यकुमार की कप्तानी में खेलेगा भारत!

भारतीय टीम (Team India) के लिए यह सीरीज बेहद खास होने वाली है, जिसके बाद बीसीसीआई इस सीरीज में किसी भी तरह का कोई रिस्क या फेरबदल करने पर विचार बिल्कुल नहीं करेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20आई में टीम इंडिया के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज के लिए भी टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल, हाल फिलहाल में सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 

टीम इंडिया न सिर्फ घर में विरोधी टीम को धूल चटा रही है, बल्कि घर के बाहर विदेशों में भी टीमों को पटखनी देकर सीरीज स्वदेश ला रही हैं। यह सब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया करने में सफल हो रही है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि न्यूजीलैंड दौरे पर भी न सिर्फ सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे बल्कि अपनी कप्तानी में भारत में मिली टेस्ट हार का बदला भी कीवियों से बखूबी लेंगे।

तिलक बन सकते हैं उप कप्तान

टी20आई में अपनी जगह स्थापित कर चुके तिलक वर्मा को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल टी20आई में इस धाकड़ खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस खिलाड़ी ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कई हारे हुए मैचों में जीत की दहलीज पार करवाई है।

जबकि तिलक वर्मा के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी संभालने का अच्छा खासा अनुभव है, जबकि इस युवा खिलाड़ी को न्यूजीलैंड की धरती में खेली जाने वाली सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया जा सकता है। 22 वर्षीय तिलक अपनी घरेलू टीम हैदराबाद की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और उनके नेतृत्व में हैदराबाद का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मयंक यादव।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! चैंपियंस ट्रॉफी वाले 12 खिलाड़ी शामिल

ये भी पढ़ें- भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह के बाद अब ये खिलाड़ी भी चोटिल चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर

team india IND vs NZ Suryakumar Yadav Tilak Varma