भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है। अनफिट होने के कारण अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे या नहीं। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ की समस्या हो गई थी, जिससे वह अभी रिकवर कर रहे हैं। इस बीच एक और खूंखार खिलाड़ी की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है।
जसप्रीत बुमराह के बाद अब ये खिलाड़ी भी चोटिल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/v1DPFZAzneEK22Q6Sc55.jpg)
भारतीय टीम 20 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान की शुरुआत करने जा रही है। टीम अपना पहला मैच दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। पिछले हफ्ते मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर और नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने एक फ्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया था। इस दौरान बताया गया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम फरवरी में उनकी फिटनेस पर अपडेट देगी। इस बीच अब भारतीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने भी उनकी परेशानियों को बढ़ा दिया है।
इंजरी ने बढाई टीम की मुश्किलें
नीतीश कुमार रेड्डी का भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ था। 24 जनवरी को दूसरे मैच के लिए अभ्यास सेशन के दौरान उन्हें इंजरी हो गई, जिसके चलते उनको पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। बीसीसीआई द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी को साइड स्ट्रेन (पसलियों में खिंचाव) की समस्या हुई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रखे हुए है। उनके बाहर हो जाने के बाद शिवम दुबे का टीम में चयन किया गया है। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद बनीतिश कुमार रेड्डी के भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय बन गया है।
गेंद-बल्ले से मचाता है धमाल
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 मे शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान वह बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल के नजर आए थे, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के लिए अहम खिलाड़ियों में से हो सकते हैं। हालांकि, अब अगर वह टूर्नामेंट से पहले फिट नहीं होते हैं तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उनके रिप्लेसमेंट का चयन करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6.... 32 गेंदों में ऋषभ पंत का तूफानी शतक! 8 चौकों और 12 छक्कों से गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6...., वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का तूफान! सिर्फ 38 गेंदों में ठोका वनडे शतक, चौकों-छक्कों की कर डाली बरसात