6,6,6,6,6...., वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का तूफान! सिर्फ 38 गेंदों में ठोका वनडे शतक, चौकों-छक्कों की कर डाली बरसात
Published - 25 Jan 2025, 08:00 AM

Rovman Powell: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी विश्व भर में टी20 लीग खेलते हैं. उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई है. क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए देगा गया है. ऐसे कैबरियाई बल्लेबाजों की लंबी कतार है. वहीं सुपर 50 कप में एक कैरेबियाई खिलाड़ी का रौद्र रूप देखने को मिला. जिसने सिर्फ 38 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?
Rovman Powell ने सुपर 50 कप में 38 गेंदों में ठोका शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/AUsrRE9R7TYxSWUI0DzC.png)
सुपर 50 कप में लीवार्ड आईज़ बनाम जमैका (Leeward Is vs Jamaica) के बीच साल 2019 में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे भी. वहीं जमैका के लिए कप्तानी कर रहे रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. इस मैच में उनका काफी अक्रामक रूप देखने को मिला. बता दें कि रोवमैन पॉवेल ने 38 गेंदों का सामना किया और अपना तूफानी शतक पूरा कर लिया. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 40 गेंदे खेली और 13 चौके और 7 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए.,
रोवमैन पॉवेल की पारी टीम के ना आ सकी किसी काम
रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की पारी किसी काम नहीं आ सकी. उनकी टीम जमैका को अंत में 13 रनों से हार झेलनी पड़ी. लीवार्ड आईज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. इस दौरान पारी की शुरुआत करने आए किरन पॉवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों में 105 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि आमिर जानगो ने 69 रनों का सहयोग दिया. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकता.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. 4 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. जबकि 25 रनों से स्कोर पर 3 बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके थे. लेकिन. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तानरोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने 106 रनों की विस्फटक पारी खेली. लेकिन, उनके अलावा किसी खिलाड़ी ने रन नहीं बनाए और टीम को अंत में 13 रनों से हार झेलनी पड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/iXV04e3EvsumsgYbpWgT.png)
यह भी पढ़ें: आर अश्विन के रिप्लेसमेंट का हाहाकार, रणजी ट्रॉफी में उतरते ही बल्ले से उगली आग, टीम इंडिया में पक्की की जगह
Tagged:
west indies cricket team Rovman Powell