इंग्लैंड दौरे पर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने को तैयार रोहित शर्मा का छोटा भाई, रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, मौका देने को मजबूर गंभीर
रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में एंट्री हो सकती है। कप्तान रोहित खुद होनहार प्लेयर को शामिल करने का सुझाव दे सकते हैं। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। इस दौरान वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी वापसी करने वाले हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी की रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में एंट्री हो सकती है। कप्तान रोहित खुद होनहार प्लेयर को शामिल करने का सुझाव दे सकते हैं। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
Rohit Sharma की टीम में शामिल होगा यह खिलाड़ी
shardul thakur , vijay hazare trophy 2024 , Team India
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद ऐसी खबरें चर्चा में थीं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए शार्दुल ठाकुर को मौका देना चाहते थे। लेकिन शार्दुल का चयन नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका चयन नहीं हुआ। मालूम हो कि पिछले साल वनडे विश्व कप में वह भारत की टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी जगह नहीं दी गई।
शार्दुल ठाकुर ने बनाए 119 रन
अब जब टीम इंडिया के कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में अपनी लय हासिल करने के लिए खेल रहे हैं। उनमें रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है। उस समय शार्दुल ठाकुर के बल्ले से निकले शतक ने सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने 119 रनों की पारी खेली। उन्होंने ये रन 135 गेंदों पर बनाए। उन्होंने ये रन आठवें नंबर पर आकर बनाए। तब मुंबई का कोई भी स्टार बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। यह पारी उन्हें इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया में एंट्री दिला सकती है।
शार्दुल चोटिल खिलाड़ियों में से किसी एक की जगह ले सकते
गौरतलब है कि भारत की टीम पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। जसप्रीत बुमराह पीठ की ऐंठन से जूझ रहे हैं। मोहम्मद शमी भी फिट नहीं हैं और राहुल को कोहनी में चोट है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी समय से पहले फिट नहीं होता है तो शार्दुल ठाकुर उसकी जगह ले सकते हैं।