न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स! रोहित शर्मा की जगह लेंगे मयंक अग्रवाल

Published - 25 Jan 2025, 09:39 AM

Team India, india vs New Zealand, ind  vs NZ

Team India: पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में 3-0 से हराया था। इसके साथ ही कीवी टीम ने टीम इंडिया का घर में सीरीज न हारने का 12 साल का सिलसिला तोड़ दिया। साथ ही 20 साल से टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश न होने का सिलसिला भी तोड़ दिया। ऐसे में भारत की टीम कीवी टीम से इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। ऐसे में अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज कब खेली जाएगी? साथ ही बीसीसीआई किस तरह की टीम चुन सकती है। आइए आपको बताते हैं

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं कप्तान

jasprit Bumrah

बता दें कि WTC चक्र के तहत भारत (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरान भारत और मेजबान के बीच क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएंगी। 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। अगर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की बात करें तो इसमें बदलाव देखने को मिलेंगे। खासकर कप्तानी में बदलाव हो सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा की जगह ले सकते है, क्योंकि रोहित का टेस्ट में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है।

रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को मिलेगा मौका

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 की औसत से 31 रन बनाए थे। फिर रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 3 और 28 रन बनाए। इतने खराब प्रदर्शन के बाद वह इंग्लैंड सीरीज में वापसी नहीं करेंगे, ऐसा मौजूदा स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया (Team India) चुना जा सकता है, जिन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है।

मयंक के अलावा ये खिलाड़ी बना सकते हैं जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम(Team India) में मयंक अग्रवाल के अलावा कई युवा खिलाड़ी भी उतर सकते हैं। इसमें तनुश कोटियन, नीतीश कुमार रेड्डी और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम शामिल है। आपको बता दें कि ये खिलाड़ी पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, तनुश कोटियन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,4,4,4,4,4...., पथुम निसंका ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा दोहरा शतक, बनाए 210 रन

Tagged:

IND vs NZ team india INDIA VS NEW ZEALAND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.