/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/Pe6krlTUP7MxB4a2RNsv.png)
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेलने जा रही है. राजकोट में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी. 28 जनवरी को निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. पहले दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल करना चाहेगी. तीसरे मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. तो आइए नजर डालते हैं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन.....
ओपनिंग के लिए आ सकते हैं ये खिलाडी
तीसरे मैच में भारतीय ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए ओपनिंग कर सकती है. पिछले मैच में दोनों बल्लेबाज़ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे थे. हालांकि, पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने 79 रनो की पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत का ये लेफ्ट हैंड और राइट हैंड ओपनिंग कॉम्बिनेशन राजकोट के मैदान पर इंग्लैंड टीम के गेंदबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर सकता है.
मध्यक्रम में इन बल्लेबाज़ों का मिल सकता है मौक़ा
राजकोट में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए युवा ऑलराउंडर तिलक वर्मा आ सकते हैं. पिछले मैच में 55 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाकर वह टीम की जीत के हीरो रहे थे. चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं. शुरुआती दो मुकाबलों में उनका बल्ला बिलकुल खामोश रहा है. हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले उन्हें इंग्लैंड टीम के लिए खतरा माना जा रहा था. इसलिए अब वह तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी के इरादे से उतरेंगे. पांचवें नंबर पर भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं ये खिलाडी
वहीं, अगर बात की जाए भारतीय टीम के फिनिशर की तो इस भूमिका में ऑलराउंडर शिवम दुबे नजर आ सकते हैं. उन्हें ध्रुव जुरेल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. नितीश कुमार रेड्डी के इंजर्ड हो जाने के बाद उन्हें अचानक टीम इंडिया में जगह दी गई है. उनके अलावा युवा स्पिनर रवि बिश्नोई इस रोल में दिखाई दे सकते हैं. पिछले मैच में उन्होंने पांच गेंदों में नौ रनो की अहम पारी खेली भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
गेंदबाज़ी में हो सकता है बदलाव
तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया अपनी गेंदबाज़ी विभाग में बदलाव कर सकती है. वॉशिंगटन सुंदर की जगह मोहम्मद शमी को इस मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. पिछले दो मैच में ड्राप होने के बाद वह राजकोट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उनके अलावा अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या टीम के तेज़ गेंदबाज़ होंगे. जबकि स्पिनर की भूमिका रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल निभा सकते हैं.
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में होगी वापसी! चोटिल बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने हो सकते रवाना
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 6 तगड़े ऑलराउंडर