अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 खेलेंगे 15 युवा भारतीय खिलाड़ी, सूर्या-हार्दिक को आराम, नए कप्तान-उपकप्तान
टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के साथ 3 मैचौं की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए BCCI अपनी सी टीम का ऐलान कर सकता है. जिसमें सूर्या-हार्दिक को आराम दिया जा सकता है तो वहीं नए कप्तान और नए उपकप्तान का ऐलान किया जाना तय है....
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 खेलेंगे 15 युवा भारतीय खिलाड़ी, सूर्या-हार्दिक को आराम, नए कप्तान-उपकप्तान Photograph: ( Google Image )
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारत ने शुरूआती 2 मैचों में इंग्लैंड को रोंध दिया है. वहीं इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने हैं. इस सीरीज में बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. जबकि युवा प्लेयर्स को चांस मिल सकता है. आइए इस श्रंखला से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
चयनकर्ता सूर्या-हार्दिक को दे सकते हैं आराम
चयनकर्ता सूर्या-हार्दिक को दें सकते हैं आराम Photograph: ( Google Image )
फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरूआत अलगे साल सितंबर में हो सकती है. भारत और अफगानिस्तान अपने सभी मैच दुबई में खेल सकते हैं. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को रेस्ट दिया जा सकता है. उन्हें जब से इस प्रारूप में कप्तान बनाया गया है वह तब से लगातार कैंप्टेंसी कर रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई आरान दें सकती है. जबकि स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का भी वर्कलॉड मैनेज किया जा सकता है. उनकी जगह स्टार ऑल राउंडर्स के रूप में नीतीश रेड्डी और अक्षर पटेल को चांस दिया जा सकता है.
शुभमन गिल और संजू सैमसन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को नहीं चुना जाता है को उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा? ऐसे में शुभमन गिल को टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है. गिल को पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान चुना गया था. उनकी कप्तानी में भारत को जीत मिली थी. ऐसे में शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ भी कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं उप कप्तान के रूप में संजू सैमसन को चुना जा सकता है. आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है. इन दिनों अपनी धाकड़ बल्लेबाजी की वजह टी20 में निरंतर मौके पा रहे हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (उपकप्तान-विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, तिलक वर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, साई किशोर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और अर्जुन तेंदुलकर।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।