IND vs ENG: भारत करेगा जीत की हैट्रिक, या इंग्लैंड करेगा कमबैकम राजकोट के रण में भिड़ेंगी दोनों टीमें, जानिए मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की टी20 सीरीज जारी है. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सूर्यकुमार यादव ने श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इसके बाद तीसरे मैच में टीम का लक्ष्य सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना होगा....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की टी20 सीरीज जारी है. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सूर्यकुमार यादव ने श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इसके बाद तीसरे मैच में टीम का लक्ष्य सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना होगा. दूसरी ओर इंग्लिश टीम मकसद सीरीज में धमाकेदार वापसी करने का होगा. इस भिड़ंत के लिए दोनों टीमें राजकोट में आमने-सामने होगी. तो आइए जानते हैं मैच से कुछ जानकारियों के बारे में..... 

सूर्यकुमार-संजू हो रहे हैं लगातार फ्लॉप 

suryakumar yadav

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. खिलाडी बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुए. कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से महज 12 रन निकले. वहीं, अगर बात की जाए संजू सैमसन के प्रदर्शन की तो पहले टी20 में वह 20 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे मुकाबले में उन्होंने पांच रन बनाए. बल्लेबाज़ों बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव से दमदार पारी की उम्मीद की जा रही है. 

वापसी करने की कोशिश करेगी इंग्लैंड टीम 

इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही है. कोलकाता और चेन्नई में खेले गए पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले  में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उनका लक्ष्य तीसरा मैच जीतकर सीरीज में धमाकेदार वापसी करने का होगा. हालांकि, भारतीय खिलाडियों को घर पर चुनौती अंग्रेजी टीम के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया आक्रमक अंदाज़ में नजर आ रही है. ऐसे में उन्हें जीत की हैट्रिक लगाने से रोक पाना जोस बटलर एन्ड कम्पनी के लिए काफी मुश्किल है. 

इन खिलाडियों पर होगी नजर 

सूर्यकुमार यादव 

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए इंग्लैंड टी20 सीरीज में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है. भले ही उनकी अगुवाई में टीम बैक टू बैक दो जीत हासिल करने में सफल रही है. लेकिन बतौर बल्लेबाज़ वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इसलिए अब उनसे तीसरे मैच में दमदार पारी की उम्मीद होगी. 

संजू सैमसन 

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में दो शतक जड़ने वाले संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ बेरंग नजर आए. पहले मैच में वह 26 बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरे मच में उनके बल्ले से सिर्फ पांच रन भी निकले। 

मोहम्मद शमी 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें ड्राप कर युवा खिलाडियों को टीम में जगह दी. लेकिन तीसरे मैच के लिए उनका प्लेइंग इलेवन में चयन हो सकता है. ऐसे में भारतीय फैंस के नजरें मोहम्मद शमी पर ही टिकी होगी. साल 2022 के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आए हैं.

पिच-वेदर रिपोर्ट    

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. बात की जाए इस मैदान की पिच की तो यहां बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिल सकता है. उछाल और गति की वजह से खिलाडियों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है. हालांकि, पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम अक्सर इस मैदान पर उच्च स्कोर बनाती है, जिसकी वजह से क्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है. वहीं, अगर नजर डाली जाए मौसम पर तो बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

तीसरे टी20 मैच के लिए भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI 

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

यह भी पढ़ें: Team India में एक-दो नहीं 3-3 हैं संकटमोचन, हर बार भारत की डूबती नैय्या को लगाते हैं पार, विपक्षी टीमों के मुंह से छीन लाते हैं जीत

यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर! हर्षित-सिराज नहीं ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

indian cricket team Ind vs Eng jos buttler Suryakumar Yadav