एक-दो नहीं बल्कि भारत के पास हैं 3-3 हिटमैन, रोहित शर्मा की नहीं खलने देते कमी, एंटरटेनमेंट का हैं फुल पैकेज

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी, क्लासिक पुल शॉट्स और बड़ी पारियां खेलने की क्षमता ने उन्हें बहुत से उपलब्धियां दिलाई है। इसलिए जब....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma के संन्यास लेने की दिन रात दुआ कर रहा है ये खूंखार ओपनर, तीनों फॉर्मेट में उनकी जगह खाने को है तैयार 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे रोहित-विराट, इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट, खुद गंभीर ने किया खुलासा

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी, क्लासिक पुल शॉट्स और बड़ी पारियां खेलने की क्षमता ने उन्हें बहुत से उपलब्धियां दिलाई है। इसलिए जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था तो तब फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा था कि उनकी जगह कौन लेगा। वहीं, अब तीन खिलाड़ियों ने तूफ़ानी पारी खेल ‘हिटमैन’ की जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी। इन बल्लेबाजों की मौजूदगी टीम को रोहित शर्मा की कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं होने देती। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 खिलाड़ी….?

रोहित शर्मा की कमी नहीं खलने देते ये खिलाड़ी 

Rohit Sharma की कमी पूरी कर सकता है ये खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे रोहित-विराट, इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट, खुद गंभीर ने किया खुलासा 

 यशस्वी जायसवाल 

साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले दो सालों में तूफ़ानी प्रदर्शन कर अपनी छोड़ी। उनकी आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने कई धमाकेदार जीत दर्ज की। यशस्वी जयसवाल की एंट्री के बाद टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ज्यादा कमी नहीं खलती। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैच में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं। जबकि 19 टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के नाम 1798 रन दर्ज हैं।

संजू सैमसन 

30 वर्षीय बल्लेबाज संजू सैमसन का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। उनका आक्रामक खेल, छक्के जड़ने की क्षमता,  विस्फोटक स्ट्राइक रेट और क्लासिकल शॉट्स उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बनाते हैं। संजू सैमसन ने टॉप ऑर्डर में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने अपने 42 टी20 मैचों में 152.38 की स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल है। 

अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है। 24 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में एंट्री की। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने क्रिकेट फैंस को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 17 टी20 मैच की 16 पारियों में दो शतक की मदद से 535 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 193.84 का रहा। अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन को देखने के बाद ही उनकी तुलना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से की जा रही है। मालूम हो कि 2 फरवरी को इंग्लैंड के साथ खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में अभिषके शर्मा ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाकर सनसनी मचा दी। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से टी20 सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया से हमेशा के लिए बाहर होगा ये खिलाड़ी, पिछले 4 मैचों में गंभीर को किया शर्मिंदा

यह भी पढ़ें: IPL का हीरो, टीम इंडिया में मौका मिलते हुए जीरो, बल्ले से ना निकल रहे हैं रन, ना गेंद से ले पा रहा है विकेट

team india Rohit Sharma abhishek sharma yashasvi jaiswal