IPL का हीरो, टीम इंडिया में मौका मिलते हुए जीरो, बल्ले से ना निकल रहे हैं रन, ना गेंद से ले पा रहा है विकेट
Published - 02 Feb 2025, 06:23 AM

Table of Contents
Team India: इंटरनेशनल और आईपीएल में बहुत बड़ा अंतर है। क्योंकि अक्सर आईपीएल में बड़िया खेल दिखते हैं। लेकिन जब उन्हें सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिलता है, तो वे कुछ मैचों के बाद फ्लॉप हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ अब एक भारतीय खिलाड़ी के साथ बल्ले से देखने को मिल रहा है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए पहले ये जान लेते हैं।
Team India में मौका मिलते ही जीरो हो गया ये खिलाड़ी
आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई थी। उन्होंने आईपीएल 2023 में बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में भी अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन पिछले साल से लेकर अब तक उन्होंने बल्ले से कोई अच्छा खेल नहीं दिखाया है। वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। कुछ मैचो में तो उन्हें मौका भी नहीं मिल रहा है
रिंकू सिंह का बल्ला जंग खा रहा
टीम इंडिया (Team India) में खेलते हुए रिंकू सिंह की पिछली 11 पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 48*, 1*, 11,1, 1, 53, 8, 11, 9, 8 और 30 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि उनके प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिर रहा है। मालूम हो कि रिंकू इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इंडिया के लिए खेल रहे हैं। इस सीरीज के पहले मैच में उन्हें मौका मिला था, लेकिन बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। इसके बाद पिछले 2 मैचों में चोटिल होने के कारण वे अंतिम ग्यारह में जगह नहीं बना पाए। चौथे मैच में उन्होंने 30 रन बनाए। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट धीमा रहा। उन्होंने 115 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
अब तक ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
अगर उनके ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो रिंकू सिंह ने अब तक टीम इंडिया(Team India) के लिए 32 मैच खेले हैं,जिसमें उन्होंने 44 की औसत से 537 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 69 रन रहा है और उन्होंने दो विकेट भी लिए हैं।
Tagged:
team india Rinku Singh ipl